Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में सड़क पर बैठे गौवंश बने सड़के हादसे का कारण, बाइक सवार हुए घायल

बीती रात लखनऊ फतेहपुर हाईवे पर मीठापुर गांव के पास बाइक सवार दो युवक एक सांड व गोवंश से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोवंश की मौत हो गई वहीं बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
रायबरेली में सड़क पर बैठे गौवंश बने सड़के हादसे का कारण, बाइक सवार हुए घायल

Raebareli: रायबरेली में बीती रात लखनऊ फतेहपुर हाईवे पर मीठापुर गांव के पास बाइक सवार दो युवक एक सांड व गोवंश से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोवंश की मौत हो गई वहीं बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिसमें हरिकेश सिंह नाम का युवक गंभीर रूप से घायल घंटों हाईवे पर पड़ा रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं, हाईवे पर घायल युवक पड़े हैं वही गोवंश भी हादसे में मृत हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा घूम रहे गोवंश लोगों की जान ले रहे हैं और हादसों में उनकीभी जान जा रही है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं चारों तरफ सड़कों पर गोवंश घूमते रहते हैं।, और बराबर हादसे हो रहे हैं जिसमें लोगों की जाने भी जा रही हैं।

वहीं जगतपुर थाना क्षेत्र में मायमऊ शिवाला के पास बुधवार की देर रात लगभग 11:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक ज्योति और महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पूरे सरदार सिंह, बेहीखोर के निवासी हैं।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को उठाया। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगतपुर पहुंचाया गया। सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. लईक अहमद ने बताया कि दोनों युवकों के सिर और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रायबरेली रेफर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है।

Exit mobile version