Site icon Hindi Dynamite News

UP में नहीं थम रही गोवंश हत्याएं, फिर सामने आया दिल दहला देने वाला मामला

उत्तर प्रदेश में गोवंश हत्याओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में आक्रोश है। तस्कर रात के अंधेरे में सक्रिय हैं और कई बार ग्रामीण ही उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप रहे हैं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद हालात काबू में नहीं आ रहे।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
UP में नहीं थम रही गोवंश हत्याएं, फिर सामने आया दिल दहला देने वाला मामला

Raebareli: रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव में देर रात एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां गौ तस्करों ने गर्भवती गाय को काटने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने तीन तस्करों को पकड़कर पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, पुलिस अनजान

गांव में लंबे समय से गोवंश काटे जाने की घटनाएं हो रही थीं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को भनक तक नहीं लग रही थी और वे खुद ही तस्करों को पकड़ने के लिए मजबूर हैं। सोमवार की रात भी ग्रामीणों ने तीन लोगों को गोवंश काटते समय दबोच लिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।

उत्तराखंड में बारिश की मार: चमोली के चार गांवों में कहर, रेस्क्यू में जुटी SDRF और NDRF

हिंदू संगठनों का गुस्सा, मौके पर हंगामा

मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताने लगे। माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए कई थानों की फोर्स तैनात करनी पड़ी। विहिप अवध प्रांत के अध्यक्ष विवेक सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से ऐसे मामलों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी पर भी गौ तस्करों से मिले होने का आरोप लगाया और बड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके से आयशा पत्नी मुश्ताक, इकरा पुत्री आयशा और इंतजार पुत्र गुलाम जाबिर को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 393/2025 धारा 3/5 (क) गोवध निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। घटना में शामिल दो अन्य नामजद आरोपी सुल्तान पुत्र मुश्ताक और साहिल पुत्र अबरार की तलाश की जा रही है।

Rahul Gandhi: दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 5 बड़ी बातें जिन पर रहेगी नज़र

सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि मौके पर लोगों को समझाकर शांत कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी और गोवंश के पोस्टमार्टम के लिए भी टीम गठित कर दी गई है।

प्रशासन की सफाई

एडिशनल एसपी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गोकशी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई है और तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

 

 

Exit mobile version