Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे पर संग्राम, पुलिस के प्रेस नोट से मचा बवाल

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस व कांग्रेस पर धक्का-मुक्की और रूट डायवर्जन का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मंत्री व समर्थकों पर हमला करने का दावा किया। पुलिस ने नया प्रेस नोट जारी कर दोनों पक्षों के आरोपों का खंडन किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे पर संग्राम, पुलिस के प्रेस नोट से मचा बवाल

Raebareli: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के बीच बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। एक तरफ बीजेपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए, तो दूसरी तरफ रायबरेली पुलिस ने अपने ही पुराने बयान से पलटी मारते हुए नया प्रेस नोट जारी किया।

रूट डायवर्जन से किया इंकार

9 सितंबर को पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर राहुल गांधी के काफिले के लिए रूट डायवर्जन की बात कही थी। लेकिन अब पुलिस ने नया बयान जारी कर साफ कर दिया है कि न तो कोई रूट डायवर्जन किया गया और न ही राहुल गांधी के काफिले पर हमला हुआ। पुलिस ने कहा कि खबरों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया जाना चाहिए।

UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हाउस अरेस्ट, PM मोदी के दौरे से पहले पुलिस ने की सख्ती

कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि रायबरेली पुलिस ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की और मारपीट की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन किया गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं से अभद्रता हुई।

कांग्रेस का पलटवार

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने हरचंदपुर थाने में लिखित तहरीर देकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके 20-25 समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया। तिवारी का कहना है कि उनकी गाड़ी पर हमला किया गया और कार्यकर्ताओं को धमकाया गया।

दिल्ली पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, 5 आतंकी गिरफ्तार, IED सामग्री बरामद

सवालों के घेरे में पुलिस और नेता

अब सवाल यह है कि सच्चाई आखिर है क्या? पुलिस ने पहले रूट डायवर्जन की बात मानी और बाद में खंडन कर दिया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, तो कांग्रेस नेता पंकज तिवारी बीजेपी नेताओं पर हमला करने का। इससे मामला और पेचीदा हो गया है।

राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन है। सुबह वह NTPC गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे राहुल गांधी कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचकर ‘दिशा बैठक’ की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों और जिले के अधिकारी मौजूद रहेंगे। रायबरेली की सियासत में राहुल गांधी के दौरे ने बीजेपी, कांग्रेस और पुलिस – तीनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब सबकी निगाहें आगे की जांच और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं पर टिकी हैं।

 

Exit mobile version