सोनभद्र पुलिस ने अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के बड़े आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹5.77 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत वाराणसी में की गई।

कोडिंग कप सिरप केस
Soanbhadra: सोनभद्र पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोडीन युक्त कफ सिरप तस्कर भोला प्रसाद जायसवाल पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर 31 जनवरी 2026 को वाराणसी जनपद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-F के अंतर्गत कुर्की/अभिग्रहण की कार्रवाई की गई। इस दौरान भोला प्रसाद जायसवाल एवं उसके परिजनों के नाम दर्ज ₹5,77,17,990 मूल्य की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया गया।
भोला प्रसाद जायसवाल के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज थाने में मु0अ0सं0-1191/2025 दर्ज है। वह लंबे समय से कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी में लिप्त पाया गया है। पुलिस के अनुसार यह संपत्तियां नशा तस्करी से अर्जित अवैध आय से खरीदी गई थीं।
ताजा कार्रवाई में वाराणसी जनपद के मड़ौली और भरलाई (तहसील सदर) तथा जगदीशपुर (तहसील पिंडरा) क्षेत्र में स्थित कुल 07 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। इन भूखंडों की कुल अनुमानित कीमत ₹4,55,02,762 बताई गई है। इनमें से कुछ संपत्तियां शारदा जायसवाल के नाम पर दर्ज हैं, जबकि कुछ भोला प्रसाद जायसवाल और मनोज यादव के संयुक्त स्वामित्व में हैं।
खजनी में ट्रैक्टर-ट्रॉली का कहर, लापरवाही से मासूम गंभीर रूप से घायल, इलाके में फैला आक्रोश
इसके अलावा पुलिस ने ₹51,16,000 मूल्य के चार लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया है, जिसमें भोला प्रसाद के नाम पंजीकृत फॉर्च्यूनर सिग्मा 4 लेजेंडर, हुंडई आई-20 एस्टा, एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय और वैशाली पुरुसवानी के नाम पर पंजीकृत एक वेस्पा वीएक्सएल शामिल है, साथ ही विभिन्न बैंक खातों में जमा ₹70,99,228 की राशि भी पुलिस द्वारा सीज कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 23 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय के आदेश पर भोला प्रसाद जायसवाल की ₹28.50 करोड़ मूल्य की चल व अचल संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है और अब नई कार्रवाई को जोड़कर कुल जब्त एवं कुर्क संपत्तियों का आंकड़ा ₹34 करोड़ से अधिक पहुंच गया है।
इस पूरी कार्रवाई में SIT ( विशेष जांच दल ) निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव, थाना हाथीनाला के प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह, चौकी प्रभारी डाला (थाना चोपन) उप निरीक्षक घनश्याम तिवारी समेत कई थानों की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी और उससे अर्जित अवैध संपत्तियों के खिलाफ सोनभद्र पुलिस की कठोर और निरंतर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।