चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां जनपद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक 18 जून को हुई घटना में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता था।
चोरों ने कंपनी के एजेंट को लूटा
बता दें कि कुछ दिन पहले यानी 18 जून को माइक्रोफाइनेंस कंपनी में लूट की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने कंपनी के एजेंट प्रीतम सिंह को लूटकर फरार हो गए। हालांकि अभियुक्त की सारी हरकते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह घटना को अंजाम देखकर भाग रहे थे।
कंदवा थाना क्षेत्र में हुई घटना
दरअसल, प्रीतम सिंह बाइक से सैयदराजा की ओर लौट रहा था, इस दौरान उसके पास एक लाख 40 हजार रुपए मौजूद थे। तभी चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि चोरों ने कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी इलाके में सुनसान एरिया देखकर लूट को अंजाम दिया।
चोरों से बरामद हुए ये सामान
बताते चलें कि घटना की योजना ओर किसी ने नहीं बल्कि कंपनी के एक कर्मचारी ने बनाई थी। पुलिस को आरोपियों के पास से 70,800 रुपये नकद, एक टैबलेट और लूटी गई बाइक बरामद की है। सभी आरोपी मिर्जापुर जिले के निवासी हैं और उनकी उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
एक-दूसरे को पहले से जानते थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आकाश यादव नामक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। ये सभी आरोपी पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और आकाश ने अपने साथ काम करने वाले प्रीतम सिंह की लोकेशन और जानकारी साझा की थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस ने चोरों को अमड़ा तिराहे से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा।
यूपी में आए दिन चोरी की घटना होती है, जो घटनास्थल में देहशत का माहौल बना रही है। वहीं प्रशासन भी चोरी की घटनाओं को लेकर कोई बड़े कदम नहीं उठा रही है। बात दें कि 2024-25 में चोरी की घटनाएं कुल 2473 है, वहीं 2023 में चोरी की घटनाएं 2441 है। इस आंकड़े को देखकर साफ पता चल रहा है कि चोरी की घटना कम होने की जगह बढ़ती जा रही है।