Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: अकोढ़वा में दबंगों का आतंक, जिम में पानी पीने को लेकर पिता-पुत्र और किशोर पर हमला

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुछ दबंगो ने पानी पीने को लेकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Chandauli News: अकोढ़वा में दबंगों का आतंक, जिम में पानी पीने को लेकर पिता-पुत्र और किशोर पर हमला

चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव में एक जिम में पानी पीने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने 17 वर्षीय राजकुवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब राजकुवर के पिता नामवर (50) और भाई आदर्श मौर्या ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और जमकर मारपीट की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

घायाल व्यक्ति का अस्पताल में भर्ती

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

यह पहली बार नहीं है जब बबुरी थाने के एसओ की कार्यशैली पर सवाल उठे हों। इससे पहले इसी क्षेत्र में मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही एसओ की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है।

दूसरी घटना

कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत रतनपुर गांव में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दरवाजे के भीतर झांककर देखा। कमरे के अंदर 30 वर्षीय ऑटो चालक आनंद सेठ का सड़ा-गला शव पड़ा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

बताया जा रहा है कि आनंद पिछले तीन दिनों से घर के अंदर बंद था। पड़ोसियों के अनुसार, वह आमतौर पर सुबह-शाम ऑटो चलाने के लिए निकलता था, लेकिन तीन दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं था। शुक्रवार सुबह मकान से आ रही तेज दुर्गंध ने लोगों का ध्यान खींचा। जब पड़ोसियों ने दरवाजे की दरार से झांककर देखा तो अंदर आनंद का शव पड़ा हुआ था।

आनंद की पत्नी पिछले कई महीनों से उससे अलग रह रही थी और दो वर्षीय बेटे के साथ मुंबई में रह रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पारिवारिक विवाद था, जिसके कारण पत्नी मायके चली गई थी और फिर वहीं बस गई। इस वजह से आनंद पिछले कुछ समय से अकेले रह रहा था और ऑटो चलाकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था।

Exit mobile version