Chandauli Fire: नेशनल हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

चंदौली जिले में शनिवार शाम बड़ा हादसा होते–होते टल गया, जब नेशनल हाईवे 19 पर दौड़ रही एक स्कॉर्पियो अचानक आग की लपटों में घिर गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव के समीप यह घटना उस समय हुई, जब बिहार से वाराणसी की ओर जा रही स्कॉर्पियो के इंजन में अचानक धुआं उठने लगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 7 December 2025, 2:54 PM IST

Chandauli: चंदौली जिले में शनिवार शाम बड़ा हादसा होते–होते टल गया, जब नेशनल हाईवे 19 पर दौड़ रही एक स्कॉर्पियो अचानक आग की लपटों में घिर गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव के समीप यह घटना उस समय हुई, जब बिहार से वाराणसी की ओर जा रही स्कॉर्पियो के इंजन में अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही क्षणों में वाहन आग के गोले में बदल गया और हाईवे पर अफरातफरी मच गई।

चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों की बची जान

वाहन में बैठे लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो से अचानक जले हुए तारों की बदबू आने लगी, जिसके बाद चालक ने तुरंत अंदेशा भांपते हुए वाहन को हाईवे के किनारे रोक दिया। चालक की त्वरित सूझबूझ की वजह से उसने गाड़ी में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी के बाहर आते ही वाहन में तेज धमाके के साथ आग भड़क गई।

चंदौली में रोहित साहनी हत्याकांड का खुलासा: शादी समारोह में हुई कहासुनी बनी जानलेवा; पढ़ें पूरा मामला

यह निर्णय न लिया जाता तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी, क्योंकि आग कुछ ही सेकंड में पूरे वाहन में फैल गई थी।

धू–धू कर जली स्कॉर्पियो, ग्रामीणों में दहशत

स्कॉर्पियो को जलते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वाहन को बचाना संभव नहीं था। आग की तेज लपटें और काला धुआं दूर तक नजर आ रहा था, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। कई वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियाँ रोक दीं और हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई।

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर राख में बदल चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक आग इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है।

चंदौली में चोरों का तांडव जारी: देसी शराब की दुकान को बनाया निशाना, CCTV-DVR भी ले उड़े

बड़ा नुकसान, लेकिन जनहानि नहीं

स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया है, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि चालक की तेजी से उठाई गई कार्रवाई ने कई जानें बचा लीं।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 7 December 2025, 2:54 PM IST