Chandauli Crime: चंदौली में शराब तस्करी का भंडाफोड़, कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

जनपद चंदौली में पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे-19 पर ओवरब्रिज के पास खड़े एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 December 2025, 8:47 PM IST

Chandauli:  जनपद चंदौली में पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे-19 पर ओवरब्रिज के पास खड़े एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार तस्कर ट्रक में खराबी आने के बाद उसे हाईवे किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गए।

ओवरब्रिज के पास खड़ा था संदिग्ध कंटेनर

पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर कोतवाली के समीप नेशनल हाइवे-19 पर एक कंटेनर ट्रक लंबे समय से खड़ा है। संदेह होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक की जांच शुरू की। जांच के दौरान ट्रक के अंदर फर्नीचर का सामान लदा मिला, जिससे पहली नजर में किसी को शक नहीं होता।

Firing in UP: चंदौली में खुलेआम हर्ष फायरिंग और असलहे का प्रदर्शन, उड़ी कानून की धज्जियां

गुप्त केबिन में छिपाई गई थी शराब

गहन तलाशी के दौरान पुलिस को कंटेनर ट्रक में लोहे की चादरों से बना गुप्त केबिन मिला। इस केबिन को खोलने के लिए पुलिस को गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। जैसे ही गुप्त चेंबर को खोला गया, उसके अंदर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

201 पेटी में 1809 लीटर शराब बरामद

पुलिस ने ट्रक से कुल 201 पेटी, जिनमें लगभग 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार इस शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब को फर्नीचर के सामानों के बीच बेहद शातिर तरीके से छिपाया गया था।

बलरामपुर में ‘ऑपरेशन कनविक्शन’: 1995 के मामले में तीन अभियुक्तों को सजा, पढ़ें पूरी खबर

ट्रक खराब होने पर फरार हुए तस्कर

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तस्कर शराब की खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा रहे थे। इसी दौरान कंटेनर ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद तस्करों ने ट्रक को हाईवे पर खड़ा कर मौके से फरार होना ही बेहतर समझा।

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी

मामले को लेकर सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और अवैध शराब को सीज कर दिया गया है। ट्रक के नंबर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गोरखपुर के खिलाड़ियों ने दुनिया में बजाया डंका, अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग में जीता स्वर्ण पदक

अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की सख्ती

पुलिस का कहना है कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस टीम अब यह भी जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 21 December 2025, 8:47 PM IST