Site icon Hindi Dynamite News

बस कंडेक्टर को आयकर विभाग से मिला करोड़ों रुपये का नोटिस…सदमे में परिवार, जानें पूरा मामला

हापुड़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आयकर विभाग ने बस कंडेक्टर को 7.8 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
बस कंडेक्टर को आयकर विभाग से मिला करोड़ों रुपये का नोटिस…सदमे में परिवार, जानें पूरा मामला

हापुड़:  उत्तर प्रदेश के हापुड़  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आयकर विभाग ने बस कंडेक्टर को 7.8 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है। नोटिस मिलने के बाद व्यक्ति समेत पूरा परिवार सदमे में है। हालांकि व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला महादेव राणा पट्टी निवासी सुभाष तोमर एक प्राईवेट बस पर कंडेक्टर के पद पर कार्यरत है। जिससे उसके परिवार का पालन पोषण होता है। उनका वर्ष 2019 में पैन कार्ड खो गया था।

बंधन बैंक ने दिया था नोटिस
पीड़ित सुभाष तोमर ने बताया कि बंधन बैंक की तरफ से आयकर विभाग का नोटिस आया था। नोटिस को देखने के बाद उसको वापस कर दिया था। एक महीने पूर्व दोबारा से आयकर विभाग का डाक के माध्यम से 7.8 करोड़ रुपये का नोटिस आया था। जिसके बाद आयकर विभाग जाकर अपनी आप बीती बताई तो, आयकर विभाग के अधिकारियों ने वापस भेज दिया था।

आयकर विभाग के कर्मचारियों पर लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक, सुभाष तोमर ने बताया कि आयकर विभाग के कुछ कर्मचारी आवास पर आकर रुपये जमा नहीं करने को लेकर धमकाने लगे थे। उनका आरोप है कि मकान को कुर्क कर देने की धमकी दी गई है। वहीं दस्तावेजों के साथ किसी ने छेड़छाड़ करके फर्जी दस्तावेजों को लगाया है। जिससे किसी को उस पर शक न जा सके।

क्या कहती है पुलिस
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बता दें कि  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर वार्ड बॉय की नौकरी लेने पहुंचा युवक, जांच में हैरान करने वाला खुलासा

Raebareli News: एम्स रायबरेली में हुआ कुछ ऐसा, बदल गई रोगियों की सोच; जानें क्या है मामला?

पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार.. विरोध करने पर बेटी के ऊपर फेंका खौलता पानी, हुआ ये हाल

 

Exit mobile version