गोरखपुर में दिनदहाड़े दबंगई, युवक से की मारपीट और मोबाइल छीनकर फरार, जानें पूरा मामला

गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में चाय की दुकान पर बैठे युवक से दबंगई कर न केवल दस हजार की मांग की गई, बल्कि मारपीट कर उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 July 2025, 12:43 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के डड़वापार चौराहे पर शनिवार की शाम एक युवक के साथ हुई दबंगई की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चाय की दुकान पर नाश्ता कर रहे युवक से पहले तो दस हजार रुपये की जबरन मांग की गई और जब उसने पैसे देने से मना किया, तो दबंग ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उसका एंड्रॉयड मोबाइल छीनकर फरार हो गया। घटना के दौरान तिराहे पर मौजूद लोगों ने खामोशी ओढ़ ली और किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

वहीं पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी गोला थाने में दी, जहां पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ैला निवासी विशाल पांडेय पुत्र वशिष्ठ पांडेय शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे डड़वापार तिराहे पर एक चाय की दुकान पर बैठकर नाश्ता कर रहा था। तभी वहीं के निवासी राजकुमार यादव पुत्र महेंद्र यादव वहां आया और विशाल से जबरन दस हजार रुपये की मांग करने लगा।

पैसे नहीं दिए तो की मारपीट

जब विशाल ने पैसे देने से इनकार किया, तो राजकुमार ने गाली-गलौज करते हुए उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने विशाल का एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

थाने में मामला दर्ज

घटना से आहत विशाल ने थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर गोला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308/2 (गंभीर मारपीट का प्रयास), 309/6 (धमकी देना), 352 (हमला करना), और 351/3 (गाली-गलौज व दुर्व्यवहार) के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि सार्वजनिक स्थान पर दबंगई करने वालों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है और आम लोग डर के कारण हस्तक्षेप तक नहीं कर पा रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि वह आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाएं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 July 2025, 12:43 PM IST