Bulandshahr News: सामूहिक दुष्कर्म आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही, खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
बुलंदशहर जनपद में गैंगरेप मामले की जांच और गिरफ्तारी प्रक्रिया में लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Bulandshahr: बुलंदशहर जनपद में गैंगरेप मामले की जांच और गिरफ्तारी प्रक्रिया में लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारियों ने बेहद संवेदनशील मामले में ढिलाई बरतने का परिणाम बताया है।
चार आरोपी गिरफ्तार
मामला गैंगरेप के उन छह आरोपियों से जुड़ा है, जिन पर पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है और इन चारों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। हालांकि शेष दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और दबिशें दी जा रही हैं। इसके बावजूद कार्रवाई में देरी और आरोपियों के अब तक न पकड़े जाने से पीड़िता और उसका परिवार नाराज़ था।
आज इसी मामले में पीड़िता और उसके परिजनों ने बुलंदशहर में डीआईजी कलानिधि नैथानी से मुलाकात की। परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें डीआईजी से मिलने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीड़िता सुरक्षा घेरा तोड़कर किसी तरह डीआईजी तक पहुंच गई और अपनी बात रखी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मामले में गंभीरता नहीं बरती जा रही और बाकी बचे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
मामले में नया मोड़
डीआईजी से मुलाकात के बाद मामले ने नया मोड़ लिया। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले कि स्थानीय स्तर पर पुलिस की ओर से गिरफ्तारी को लेकर पर्याप्त सक्रियता नहीं दिखाई गई। इसी आधार पर खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय को तत्काल लाइन हाजिर करने का आदेश जारी हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संवेदनशील अपराधों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद जिले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चा तेज हो गई है। प्रशासन का कहना है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और पीड़िता की सुरक्षा तथा न्याय प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। वहीं पीड़िता और उसका परिवार उम्मीद जता रहा है कि अब मामले में तेजी आएगी और उन्हें न्याय मिलेगा।