

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुतला जलाकर जताया रोष
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है और अब समय आ गया है कि भारत सरकार एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करके इसका मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त और निर्णायक कदम उठाने की अपील की।
ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा, "हम अपने जवानों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अमरनाथ यात्रा पहलगाम से शुरू होती है और ऐसे में वहां आतंकी हमला होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे न सिर्फ देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, बल्कि आम जनता के मन में भी डर और असुरक्षा की भावना पैदा होती है।"
ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने अंत में कहा कि अगर सरकार ने तुरंत सख्त कार्रवाई नहीं की तो बीकेयू महाशक्ति देशव्यापी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
No related posts found.