गीडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: हत्या के प्रयास के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज मुठभेड़ के बाद हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई, जिसमें आरोपी के पास से हथियार और वारदात में इस्तेमाल ब्लेड बरामद हुआ है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 July 2025, 10:24 AM IST

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त अरुण उर्फ भोलू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुुसार,  24 जुलाई को वादी की बहन अपने घर में थी, तभी अभियुक्त अरुण उर्फ भोलू ने घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के आधार पर थाना गीडा में मुकदमा संख्या 451/2025, धारा 109, 333, 351(3) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अभियुक्त की तलाश तेज कर दी थी।

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

इसके बाद, 25 जुलाई को गीडा पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त मुक्तिधाम से गीडा की ओर जा रहा है। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद अरुण उर्फ भोलू को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त ब्लेड बरामद किया गया।

इन धाराओं में मामला दर्ज

इस मुठभेड़ के आधार पर थाना गीडा में मुकदमा संख्या 452/2025, धारा 109, 352, 351(3) भारतीय दंड संहिता और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण उर्फ भोलू, पुत्र राम अवध यादव, तेनुआ, थाना गीडा, गोरखपुर का निवासी है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें उपरोक्त दोनों मुकदमे शामिल हैं। पुलिस ने घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

इस ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, ऋषभ पाण्डेय, म0उ0नि0 आंचल, हेड कांस्टेबल सुमन्त यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गीडा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत फैल गई है और स्थानीय लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 July 2025, 10:24 AM IST