Fatehpur: फतेहपुर जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने शनिवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल की घोषणा की। जारी आदेश के अनुसार कुल 157 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें सब-इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी और सिपाही शामिल हैं।
नई चौकी ‘रेडाइया’ का गठन
पिछले डेढ़ माह पहले आबू नगर मोहल्ले में हुए मकबरा-मंदिर विवाद की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने रेडाइया नामक एक नई अस्थाई पुलिस चौकी का गठन किया है। इस चौकी की कमान बहुआ चौकी प्रभारी सुमित नारायण तिवारी को सौंपी गई है। उनके साथ 12 अन्य सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती भी की गई है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और भविष्य में कोई विवाद न हो।
बाराबंकी में 33 केवी विद्युत लाइन को लेकर भाकियू का धरना, प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन
कई अहम बदलाव
जय शंकर तिवारी को नारकोटिक्स सेल और आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है। योगेश कुमार यादव को सहेली चौकी से हाथगांव थाना भेजा गया है। अनुज कुमार यादव को मुराइन टोला से औंग थाना स्थानांतरित किया गया। रितेश कुमार राय को औंग थाना से मुराइन टोला चौकी भेजा गया है। परवेज अहमद को लखनऊ बाईपास चौकी से सुल्तानपुर घोष थाना भेजा गया। अविनाश कुमार मिश्र को शाह चौकी से धाता थाना भेजा गया। राकेश कुमार को जाफरगंज थाना से धाता थाना भेजा गया। संतोष कुमार शुक्ला को औंग थाना से लखनऊ बाईपास चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
नैनीताल में ड्रग्स फ्री मिशन के तहत बड़ी कार्रवाई, 250 पाउच अवैध शराब जब्त
114 कांस्टेबलों का स्थानांतरण
इस प्रशासनिक बदलाव में पुलिस लाइन में तैनात 114 कांस्टेबलों को भी विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात किया गया है। यह कदम जमीनी स्तर पर पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि यह फेरबदल लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिस कर्मियों की समीक्षा के बाद किया गया है। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से ना केवल पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था भी और अधिक मजबूत होगी।

