Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज पुलिस ने 90 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज: जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोनौली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नौतनवां निवासी एक अभियुक्त के कब्जे से 90 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मौके से कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

जानें क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा चौराहे पर स्थानीय पुलिस ने जांच के दौरान नौतनवां थाना क्षेत्र के नौतनवां वार्ड नं 8 मधुबन नगर निवासी मकसेव पुत्र अली अहमद के कब्जे से पुलिस ने 90 शीशी कुल 69 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ अभियुक्त को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई तत्पश्चात धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

मामले में क्या कहते हैं सोनौली कोतवाल

इस संबंध में सोनौली कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान एक अभियुक्त के पास से 90 शीशी कुल मिलाकर 69 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। ऐसे में अभियुक्त के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

कार-ओ-बार के तहत विशेष चेकिंग अभियान

महराजगंज में एसपी सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर में नहर के किनारे अवैध रूप से चल रही शराब की दुकानों पर पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस की टीम के पहुंचते ही शराबियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए गुमटियों को बंद करा दिया। स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गई कि खुले में शराब पीने वालों को जेल भेजा जाएगा।पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। यह अभियान जनपद में नियमित रूप से चलाया जा रहा है।

Exit mobile version