Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: युवक ने किया आत्मदाह: अब प्रेमिका और परिजनों पर दर्ज हुई FIR

लोनीकटरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में आत्मदाह के प्रयास की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Barabanki News: युवक ने किया आत्मदाह: अब प्रेमिका और परिजनों पर दर्ज हुई FIR

Barabanki: बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में आत्मदाह के प्रयास की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दो दिन पूर्व शुक्रवार रात लखनऊ जिले के थाना नगराम क्षेत्र के तमोरिया निवासी दीना (24) प्रेमिका के गांव पहुंचा था। आरोप है कि उसने वहां ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे दीना को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

शनिवार शाम घायल के बड़े भाई राहुल ने लोनीकटरा थाना पहुंचकर प्रेमिका व उसके परिजनों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।

थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि राहुल की शिकायत के आधार पर दीना की प्रेमिका व उसके परिजनों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

 

  • Beta

Beta feature

Exit mobile version