Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए ये निर्देश, लापरवाही को लेकर सख्त चेतावनी

बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कड़ें निर्देश दिए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Barabanki News: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए ये निर्देश, लापरवाही को लेकर सख्त चेतावनी

बाराबंकी: यूपी के बारबंकी में आज मंगलवार, 24 जून को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, सिंचाई विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन गांवों में पाइपलाइन बिछाने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहां मरम्मत कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।

अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम ने निर्देश दिया कि मरम्मत कार्यों की स्थलीय निगरानी की जाए और संबंधित निर्माण एजेंसियां कार्य पूर्ण होने की लिखित सूचना अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन से जुड़ी आईजीआरएस और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के धीमी गति से निस्तारण पर असंतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण कराया जाए।

निर्माण एजेंसियों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

डीएम ने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में माफ नहीं होगी। कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कई निर्माण एजेंसियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिन एजेंसियों द्वारा कार्यों में देरी की जा रही है, उनके विरुद्ध नियमानुसार नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकियों की गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या घटिया सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए नियमित निरीक्षण कर गुणवत्ता की निगरानी की जाए।

जलापूर्ति की स्थिति बेहद खराब

डीएम ने आगे ये भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति की स्थिति अभी भी काफी खराब है, जो कि अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलापूर्ति को सुचारु और नियमित बनाए जाने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं और प्रभावी रणनीति बनाकर तुरंत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। अंत में जिलाधिकारी ने यह दोहराया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में नल कनेक्शन, पाइपलाइन बिछाने, वितरण प्रणाली, टंकी निर्माण और सड़क मरम्मत जैसे सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और मानक अनुरूप पूरे किए जाएं, जिससे ग्रामीण जनता को इस महत्वपूर्ण योजना का वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।

आपको बता दें कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी लगने और पाइप लाइन बिछाने को लेकर कई जगह से लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हुई जिसे लेकर डीएम ने सख्त चेतावनी दी है।

Exit mobile version