बाराबंकी में बड़ा रेल हादसा टला: रेलवे पुल तोड़कर ट्रैक पर गिरा डंपर, गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची

बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया जब एक डंपर रेलवे पुल की रेलिंग तोड़कर सीधे ट्रैक पर जा गिरा। उसी समय पास की लाइन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना से बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे टीमें मौके पर पहुंचीं और डंपर चालक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 November 2025, 1:15 PM IST

Barabanki: बाराबंकी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रेलवे पुल पर अचानक नियंत्रण खो देने के कारण एक भारीभरकम डंपर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। यह घटना इतनी अचानक हुई कि कुछ क्षणों के लिए अफरात-तफरी का माहौल बन गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसी दौरान दूसरी लाइन से गुजर रही अमृतसर से बिहार की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सुरक्षित निकल गई और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

डंपर के अंदर फंसा चालक

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और रेलवे अधिकारियों को दी। देखते ही देखते पुलिस टीम, रेलवे कर्मचारी और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए। डंपर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और चालक अंदर फंसा हुआ था। बचाव टीम के सदस्यों ने संयुक्त अभियान चलाकर चालक को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Maharajganj News: SIR रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण, डीएम ने बीएलओ को दिया कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश

पुल की रेलिंग तोड़ गिरा नीचे

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि डंपर जिस दिशा से आया था, वह मोड़ काफी खतरनाक है और प्राथमिक अनुमान के अनुसार वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरा। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के समय बगल की लाइन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस को किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। ट्रेन के यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। फिलहाल एक अन्य यात्री ट्रेन को मौके पर रोका गया था, जिसे आगे बढ़ाने के लिए रेलवे विभाग ने वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था की है।

इस राज्य में हाइवे से आधा किलोमीटर दूर तक नहीं होगी शराब की दुकानें, जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाने के लिए क्रेन और अन्य भारी मशीनरी लगाई गई है। ट्रैक की सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही रेल यातायात बहाल किया जाएगा। फिलहाल संबंधित रूट पर ट्रेनें धीमी गति से या डायवर्ट मार्ग से चलाई जा रही हैंरेलवे विभाग इस पूरी घटना की जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि डंपर चालक की लापरवाही थी या सड़क की संरचना में कोई तकनीकी समस्या

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के पास बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय कम होने के कारण ऐसे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों में ऊंची रेलिंग और चेतावनी चिन्ह लगाने की मांग की।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 27 November 2025, 1:15 PM IST