Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,घर पर पंखा बनाते समय हुआ हादसा
Barabanki News: करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  इस घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के  लिए भेजा।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक के मुताबि, यह घटना बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र से सामने आई है। थाना असंदरा के सडवा गांव में 29 वर्षीय अखिलेश कुमार वर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार की शाम को अखिलेश अपने घर में पंखा लगा रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी पत्नी सीता ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो उन्हें भी करंट का झटका लगा। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर अखिलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक के दो बच्चे हैं – 10 वर्षीय आयूषी और 4 वर्षीय आरुषि। सीएचसी केंद्र अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। कोतवाली रामसनेहीघाट प्रभारी अंकित त्रिपाठी के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरा मामला बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  एक महिला ने किसान नेता उमेश यादव और धर्मेंद्र यादव पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। यह मामला 8 अप्रैल 2025 का है। साथ ही इस मामले  में अगली सुनवाई 19 मई 2025 को निर्धारित है।

जानकारी के मुताबिक,  बाराबंकी में एक महिला ने किसान नेता उमेश यादव और धर्मेंद्र यादव पर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मामला 8 अप्रैल 2025 का है। पीड़ित महिला के अनुसार, उसका बेटा अमन पाठक उमेश यादव की भतीजी से प्रेम करता था। धर्मेंद्र यादव, जो उमेश के बहनोई हैं, के यहां अमन वेल्डिंग का काम करता था। आरोप है कि धर्मेंद्र ने न तो वेल्डिंग मशीन लौटाई, न चांदी की चेन और न ही एक साल की मजदूरी का भुगतान किया

 

आज़मगढ़ के एक छोटे से गांव में गूंजने लगी शिक्षा की बड़ी आवाज़, बासूपार बनकट बना आदर्श का प्रतीक

Moradabad News: मंडी में प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों का बगावती रुख, जनपद में सब्जियों की बिक्री होगी ठप

 

Exit mobile version