बाराबंकी: जनपद में लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों पर विराम लगता नहीं दिख रहा है। रोड यूजर्स द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क पर अकाल मौतों का सिलसिला जारी है। मंगलवार शाम को जनपद में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित करते हुए एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे में तीनों युवक मरणासन्न
जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला के रुहेरा निवासी सहाराम उर्फ ननकऊ और गेंदलाल के साथ बनमऊ निवासी अनिल यादव मजदूरी करके जीवन यापन करते थे।मंगलवार शाम को सहाराम समेत तीन लोग मजदूरी करके लौट रहे थो। यह घटना टेढ़ी पुलिया चौराहे पर की है। जब पे पुल पर पहुंचे, तभी सूरतगंज-सुढ़ियामऊ रोड पर टेढ़ी पुलिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला सामने से तीनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में तीनों युवक मरणासन्न हो गए।
जिला अस्पताल रेफर कर दिया
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने एक घायल को अपने सरकारी वाहन से जबकि अन्य दो एंबुलेंस से सीएचसी सूरतगंज भेजा। चिकित्सक शेख रिजवान ने ननकऊ व अनिल यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद गेंदलाल को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया गया है, जो तहरीर मिलेगी मुकदमा लिखा जाएगा।