बाराबंकी में दो अकाल मौतें, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीन लोगों को रौंदा, मचा कोहराम

रोड यूजर्स द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क पर अकाल मौतों का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जनपद में आया है, जहां दो अकाल मौतें हो गई।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 8 July 2025, 9:12 PM IST

बाराबंकी: जनपद में लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों पर विराम लगता नहीं दिख रहा है। रोड यूजर्स द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क पर अकाल मौतों का सिलसिला जारी है। मंगलवार शाम को जनपद में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित करते हुए एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हादसे में तीनों युवक मरणासन्न

जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला के रुहेरा निवासी सहाराम उर्फ ननकऊ और गेंदलाल के साथ बनमऊ निवासी अनिल यादव मजदूरी करके जीवन यापन करते थे।मंगलवार शाम को सहाराम समेत तीन लोग मजदूरी करके लौट रहे थो। यह घटना टेढ़ी पुलिया चौराहे पर की है। जब पे पुल पर पहुंचे, तभी सूरतगंज-सुढ़ियामऊ रोड पर टेढ़ी पुलिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला सामने से तीनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में तीनों युवक मरणासन्न हो गए।

जिला अस्पताल रेफर कर दिया

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने एक घायल को अपने सरकारी वाहन से जबकि अन्य दो एंबुलेंस से सीएचसी सूरतगंज भेजा। चिकित्सक शेख रिजवान ने ननकऊ व अनिल यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद गेंदलाल को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया गया है, जो तहरीर मिलेगी मुकदमा लिखा जाएगा।

हापुड़ हादसे में घायल मंत्री गुलाब देवी की हालत नाजुक, दिल्ली एम्स में किया रेफर, सीएम योगी ने जाना हालचाल

वृक्षारोपण अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारी की मौजूदगी में समीक्षा, ली ये बड़ी जानकारी

UP News: मुगलसराय की जमीनी हकीकत पहुंची राजभवन, ट्रांसजेंडर नेता ने राज्यपाल को सौंपा समस्याओं का खाका

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 8 July 2025, 9:12 PM IST