Barabanki: पढ़ाई का सपना अधूरा, सड़क हादसे ने छीन ली छात्र की जिंदगी, दोस्त जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा

बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बीएससी की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 January 2026, 1:23 AM IST

Barabanki: किताबें हाथ में थीं, दिमाग में सवालों की तैयारी और मन में परीक्षा पास करने का सपना, लेकिन किसे पता था कि यह सफर आखिरी साबित होगा। बाराबंकी जनपद में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक होनहार छात्र की जिंदगी छीन ली। बीएससी की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

परीक्षा देने जा रहे थे दोनों छात्र

हादसा बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र का है। सीतापुर जनपद के थाना रामपुर कला क्षेत्र के तेजनी गांव निवासी शोभित पुत्र शैलेंद्र कुमार उम्र करीब 20 वर्ष अपने साथी आसिफ पुत्र रहमत अली के साथ बाइक से कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के निंदूरा कस्बा स्थित प्रेरणा महाविद्यालय में बीएससी की परीक्षा देने जा रहा था। दोनों छात्र समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने की कोशिश में थे।

तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर

लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर पैगंबरपुर गांव के सामने अचानक तेज रफ्तार से आए एक अज्ञात डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर दूर जा गिरी और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

इलाज के दौरान शोभित की मौत

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते शोभित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। साथी आसिफ की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

परिजनों में मचा कोहराम

शोभित की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि शोभित पढ़ाई में काफी होशियार था और आगे बढ़ने का सपना देख रहा था।

डंपर चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

बड्डूपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद से डंपर चालक वाहन सहित फरार है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 11 January 2026, 1:23 AM IST