बांग्लादेश के फरीदपुर जिला स्कूल के कॉन्सर्ट पर हमला हुआ। नागर बाउल जेम्स को मंच छोड़कर भागना पड़ा। हमले में 20-25 लोग घायल हुए। यह घटना संगीत और कला की स्वतंत्रता पर गंभीर हमला मानी जा रही है।

बांग्लादेश हिंसा का नया मामला
Faridpur: बांग्लादेश इन दिनों हिंसा और तनाव के दौर से गुजर रहा है। हाल ही में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास और अमृत मंडल की बेरहमी से हत्या के बाद से वहां माहौल तनावपूर्ण है। इसी बीच 26 दिसंबर देर रात मशहूर बांग्लादेशी रॉक गायक और गीतकार नागर बाउल जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला हुआ। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और जेम्स को अपनी जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा।
26 दिसंबर को फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ का अवसर था। इस मौके पर नागर बाउल जेम्स का कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। तैयारी पूरी थी, लेकिन एक स्थानीय कट्टरपंथी समूह ने अचानक हमला कर दिया। स्टेज पर तोड़फोड़ हुई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट में हजारों स्टूडेंट शामिल होने वाले थे। रात करीब 9:30 बजे जेम्स स्टेज पर आने वाले थे, लेकिन इस दौरान हमला हुआ। हमलावरों ने स्टेज पर ईंट और पत्थर फेंके। देखते ही देखते कॉन्सर्ट हिंसा का मैदान बन गया।
इस हमले में कम से कम 20-25 लोग घायल हुए। अधिकतर घायल छात्र हैं, जिन्हें हाथ-पैर में चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
नागर बाउल जेम्स (Img- Internet)
अभी तक साफ नहीं है कि हमले के पीछे कौन था। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमलावर म्यूजिक और कल्चरल फेस्टिवल के आयोजन का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि ऐसे इवेंट्स को रोकना चाहिए।
सोशल मीडिया पर घटना की कड़ी निंदा की जा रही है। बांग्लादेश के लोग इसे केवल कॉन्सर्ट पर हमला नहीं बल्कि देश की संस्कृति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मान रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अब बांग्लादेश में संगीत और कला के लिए कोई सुरक्षित जगह बची है।
सैफुर रहमान नाम के एक यूजर ने लिखा, “मशहूर रॉक आइकॉन जेम्स को अपनी जान बचाने के लिए मंच छोड़ना पड़ा। यह पूरी तरह से शर्म की बात है। बांग्लादेश सरकार कला और संस्कृति को सुरक्षित नहीं रख पा रही।”
जेम्स का असली नाम फरहाद वहीद जेम्स है। वे बांग्लादेश के प्रसिद्ध रॉक सिंगर और गीतकार हैं। ‘नगर बाउल’ नाम इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने पारंपरिक बाउल संगीत को मॉडर्न रॉक के साथ जोड़कर शहरी युवाओं में लोकप्रियता हासिल की। उनके गाने आम लोगों की भावनाओं, संघर्ष और सामाजिक सच्चाइयों को दर्शाते हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण, भारत सरकार उठाए ठोस कदम: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
जेम्स ने 1980 के दशक में करियर शुरू किया। उनका बैंड Nagar Baul (Feelings) 1980 से सक्रिय है। भारत में भी जेम्स फेमस हैं। बॉलीवुड फिल्म Gangster का सुपरहिट गाना ‘Bheegi Bheegi’ उनकी आवाज में था। इसके अलावा उन्होंने वो लम्हे और लाइफ इन ए मेट्रो जैसी फिल्मों में भी गाने गाए।
इस घटना ने बांग्लादेश में कला, संगीत और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि कलाकारों को मंच छोड़कर भागना पड़ रहा है, जो पूरे सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है।