Balrampur News: गेहूं के वजन में भ्रष्टाचार का पानी, खुटेहना डिपो प्रभारी पर एक्शन

बलरामपुर के राज्य भंडारण निगम के खुटेहना डिपो में खाद्यान्न की गुणवत्ता से खिलवाड़ और भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। गेहूं के स्टॉक का वजन बढ़ाने के उद्देश्य से उस पर पाइप से पानी डालने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 January 2026, 6:38 AM IST

Balrampur: राज्य भंडारण निगम के खुटेहना डिपो में खाद्यान्न की गुणवत्ता से खिलवाड़ और भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। गेहूं के स्टॉक का वजन बढ़ाने के उद्देश्य से उस पर पाइप से पानी डालने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त जांच में दोषी पाए गए डिपो प्रभारी त्रियुगी नारायण शुक्ल को प्रबंध निदेशक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

खाद्यान्न की गुणवत्ता से छेडछाड़

बीते दिनों खुटेहना स्थित राज्य भंडारगृह का एक वीडियो सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि भंडारगृह के भीतर रखे गेहूं के चट्टों पर पाइप से पानी की बौछार की जा रही है। इस कृत्य से न केवल खाद्यान्न की गुणवत्ता खराब होने की आशंका थी, बल्कि यह सीधे तौर पर सरकारी मानकों का उल्लंघन था।

Video: देश के दिग्गज पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला विशेष सम्मान, अखिल भारतीय गायत्री परिवार के 100 वर्ष पूरे

जांच में मिला ये अनियमितता

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक और जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने संयुक्त रूप से डिपो का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान अभिलेखों और मौके की स्थिति का मिलान किया गया। जांच समिति ने पाया कि डिपो प्रभारी की देखरेख में जानबूझकर गेहूं को गीला किया जा रहा था ताकि नमी के कारण वजन बढ़ जाए और सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी की जा सके।

जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम, लखनऊ ने डिपो प्रभारी त्रियुगी नारायण शुक्ल को निलंबित करने के आदेश जारी किए। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्यान्न भंडारण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बलरामपुर में वाहन चालकों को सिखाए सड़क सुरक्षा के गुर, कई वाहनों के कटे चालान

प्रशासन ने इसे "जीरो टॉलरेंस" नीति के तहत की गई कार्रवाई बताया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Location : 
  • Balrampur,

Published : 
  • 19 January 2026, 6:38 AM IST