Balrampur News: ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत, जी रामजी योजना से मिलेगा 125 दिनों का गारंटी रोजगार

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जी रामजी योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 125 दिनों का गारंटी काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव विकसित होने पर ही राष्ट्र विकसित होगा और 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 6:54 PM IST

Balrampur: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जी रामजी योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 125 दिनों का गारंटी काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव विकसित होने पर ही राष्ट्र विकसित होगा और 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

यह है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि मनरेगा में जॉब कार्ड, भुगतान सहित फर्जीवाड़े की शिकायतें लम्बे समय से चली आ रही थीं। भाजपा सरकार ने कैबिनेट में जी रामजी योजना विधेयक पास कराकर ग्रामीणों को रोजगार की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 125 दिनों का काम गारंटी के साथ दिया जाएगा।

हांसी पहुंचे भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, हेलीकॉप्टर लैंडिंग से लेकर कड़े सुरक्षा घेरे तक…शहर में क्यों रही खास तैयारी?

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर भुगतान कराया जाएगा और एक सप्ताह के बाद भुगतान न होने पर ब्याज लगाकर भुगतान किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने अपने बजट में 1.51 लाख करोड़ रुपये जी रामजी योजना शामिल किया है। इस योजना में 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार व 40 प्रतिशत राज्य सरकार की भूमिका रहेगी।

Nainital: रामनगर में महिला को मौत के घाट उतारने वाला बाघ ऐसे हुआ ट्रेंकुलाइज, क्षेत्र में राहत

उन्होंने कहा कि गांवों में बारात घर सहित अन्य पक्के कार्य कराए जाएंगे। जिसकी निगरानी ब्लाक व जनपद स्तर पर की जाएगी। महात्मा गांधी के राम राज्य के परिकल्पना को भाजपा सरकार पूरा कर रही है। गांव आत्मनिर्भर बनने से लोगों को पलायन बंद होगा और आम लोगों को जी रामजी योजना से लाभ मिलेगा।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 9 January 2026, 6:54 PM IST