Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur News: स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के बदले बड़ा वसूली, जानें पूरा मामला

अपना स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाने संयुक्त जिला अस्पताल पहुंची नव नियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएमएस कार्यालय की कनिष्ठ सहायक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
Balrampur News: स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के बदले बड़ा वसूली, जानें पूरा मामला

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से खबर सामने आई है। यहां अपना स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाने संयुक्त जिला अस्पताल पहुंची नव नियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएमएस कार्यालय की कनिष्ठ सहायक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। कार्यकत्रियों का आरोप है कि कनिष्ठ सहायक स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के बदले 300-500 रुपये खुलेआम ले रही हैं। पैसा न देने पर बेवजह इंतजार करवाती हैं। अस्पताल के सीएमएस ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कराकर लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, इस समय नव नियुक्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां ज्वाइनिंग के पूर्व प्रतिदिन भारी संख्या में संयुक्त जिला अस्पताल पहुंच रही हैं। जहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त उनका स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है। कार्यकत्रियों का स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र सीएमएस कार्यालय की कनिष्ठ सहायक अल्का सिंह द्वारा निर्गत किया जा रहा है।

स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के बदले 300 से 500 रुपये तक वसूला

ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आरोप है कि उनके कनिष्ठ सहायक द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के बदले 300 से 500 रुपये तक वसूला जा रहा है। अगर कोई कार्यकत्री पैसा देने से मना करती है तो उस पर वह आपत्ति लगाने की धमकी देती हैं। कार्यकत्रियों ने यह भी बताया कि वे लोग अस्पताल खुलने के बाद स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाने पहुंच गई थीं, लेकिन उन्हें लिपिक द्वारा दो बजे के बाद प्रमाण-पत्र के लिए बुलाया गया, जिससे उन्हें बेवजह परेशान होना पड़ रहा है।अस्पताल के सीएमएस डॉ राज कुमार ने बताया कि उन्हें एक दिन पूर्व ही कार्यकत्रियों से प्रमाण-पत्र के बदले पैसा लेने की शिकायत मिली थी, बाहर होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी है। गुरुवार को आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी खबर

उत्तर  प्रदेश के बलरामपुर से  दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां जिले के कौवापुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब युवक घर से शौच करने निकला था। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची  और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

यूपी के बलरामपुर जिले थाना महराजगंज तराई क्षेत्र के कौवापुर स्टेशन के पास शौच करने आया युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी ट्रेन ने चालक ने कौवापुर स्टेशन मास्टर राहुल कुमार को दिया।

Exit mobile version