Balrampur Accident: रफ्तार और नशे का Cocktail! अर्टिगा कार और ई-रिक्शा की टक्कर, दो की मौत

जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां नेपाल राष्ट्र के निवासियों से भरी अर्टिगा कार ई रिक्शा से टकरा गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 July 2025, 6:31 PM IST

Balrampur: बलरामपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अर्टिगा कार व ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार दो की मौत हो गई है। वहीं कार सवार सभी नेपाल राष्ट्र के बताए जा रहे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार को बलरामपुर बढ़नी मार्ग पर अर्टिगा कार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई है।

बलरामपुर बढ़नी के बीच शंकरपुर कला गांव के अनियंत्रित अर्टिगा कार PB 01एफ 6407 ने पीछे से ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा सवार मुस्ताक उर्फ बब्बू 40 वर्षीय निवासी शंकरपुर कला पचपेड़वा की मौके पर मौत हो गई।

ई रिक्शा चालक इब्राहिम निवासी जियाभरी सिद्धार्थ नगर, राज बहादुर निवासी धनौरा बुजुर्ग बढ़नी, झूलन निवासी बसंतपुर महादेव सिद्धार्थनगर,साफिया निवासी शंकरपुर कला (मृतक की पत्नी)
तथा खैरुन्निसा 50 वर्षीय निवासी संग्रामपुर पचपेड़वा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जिसमें खैरुन्निसा का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ई-रिक्शा में सवार एक और अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

मौके पर मौजूद लोगों की माने तो ई रिक्शा सवारी को बैठाकर बढ़नी की तरफ जा रहा था और पीछे से अनियंत्रित आर्टिका कर ने टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अर्टिगा कार में सवार सभी पड़ोसी देश नेपाल के बताये जा रहे हैं। कार में सवार ओमप्रकाश, सुमन राना ने बताया कि लगभग 6 लोग सवार थे सभी हिमाचल प्रदेश से अपने घर नेपाल राष्ट्र जा रहे थे। कार सवार सभी यात्री सुरक्षित है। कार में बड़ी मात्रा में मदिरा होने की बात बताई जा रही है।

थाना अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी कार में वियर व मदिरा पाया गया है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 20 July 2025, 6:31 PM IST