Site icon Hindi Dynamite News

ददरी मेले से जुड़ी लापरवाही पर गिरी गाज: बलिया नगर पालिका अध्यक्ष का पावर सीज, डीएम को मिला पूरा अधिकार

ददरी मेले की तैयारियों में लापरवाही के आरोपों पर बलिया नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता का पावर सीज कर दिया गया है। शासन ने जिलाधिकारी बलिया को अध्यक्ष के समस्त अधिकार सौंपे हैं। अब ददरी मेले से जुड़े निर्णय डीएम के अधीन होंगी।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
ददरी मेले से जुड़ी लापरवाही पर गिरी गाज: बलिया नगर पालिका अध्यक्ष का पावर सीज, डीएम को मिला पूरा अधिकार

Ballia: ददरी मेले की तैयारियों में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का मामला नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल पर भारी पड़ गया है। राज्य सरकार ने उनके सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार तत्काल प्रभाव से सीज कर दिए हैं। शासन ने जिलाधिकारी बलिया को नगर पालिका अध्यक्ष के सभी दायित्वों के निर्वहन के लिए नामित कर दिया है।

डीएम को मिला कार्यभार

बलिया में निमंत्रण विवाद की चिंगारी बनी हिंसा; दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, आठ लोग घायल

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि जब तक अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता को कारण बताओ नोटिस में लगाए गए आरोपों से मुक्त नहीं किया जाता, तब तक वे किसी भी प्रशासनिक अथवा वित्तीय कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी बलिया को ददरी मेले से संबंधित सभी निर्णय लेने, आयोजन की तैयारियों की निगरानी करने और आवश्यक कार्रवाई करने का अधिकार प्रदान किया गया है। शासन के पत्र संख्या 1/1124680/2025/नी-6-2025, दिनांक 28 अक्टूबर 2025 के अनुसार, यह कार्रवाई “प्रथम दृष्टया दोष सिद्ध” पाए जाने के बाद की गई है।

जवाबदेही तय करने का प्रयास

राज्य सरकार ने इस कार्रवाई को जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय निकाय की भूमिका अहम होती है। जब जिम्मेदार पदाधिकारी अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करते, तो शासन को हस्तक्षेप करना पड़ता है।”

बलिया में चोरों का आतंक! एक महीने में आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना, पुलिस पर उठे सवाल

ददरी मेला आयोजन अब डीएम के अधीन

जिलाधिकारी बलिया ने आदेश प्राप्त होते ही मेला समिति की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि “ददरी मेला बलिया की पहचान है, इसके सुचारू आयोजन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।” सफाई, पेयजल, बिजली, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत रोडमैप तैयार किया जा रहा है। डीएम ने यह भी कहा कि मेला स्थल की भूमि से संबंधित विवादों का शीघ्र समाधान किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं और व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Exit mobile version