Ballia Firing Case: बेल्थरारोड में अचानक चली गोली, इलाके में फैली दहशत

शनिवार देर शाम बलिया के बेल्थरारोड स्थित बंशी पैलेस के पास अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि बदमाश फरार हो गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 December 2025, 9:29 PM IST

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना आदर्श नगर पंचायत बेल्थरारोड क्षेत्र के बंशी पैलेस के समीप हुई, जहां अपाचे बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने युवक को निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया।

घर के पास टहल रहे युवक पर हमला

मिली जानकारी के अनुसार यादव नगर मोहल्ला निवासी आयुष यादव (25 वर्ष), पुत्र बच्चा लाल यादव, शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बंशी पैलेस के पास अपने घर के निकट टहल रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाश अचानक अपाचे बाइक से पहुंचे और आयुष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि आयुष को दो गोलियां लगीं, जिनमें से एक गोली पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Ballia: युवक करने वाला था शादी, तभी पहुंची ऐसी युवती, जिसे देखकर दूल्हा मंडप छोड़कर भागा, जानें पूरा मामला

मौके पर मचा हड़कंप, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। बदमाश फायरिंग के बाद तेजी से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल आयुष को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सीयर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस मौके पर, नाकेबंदी कर तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही उभांव थानाध्यक्ष संजय शुक्ल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर दी। आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

पुलिस का बयान

इस संबंध में उभांव इंस्पेक्टर संजय शुक्ल ने बताया कि गोली से घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ballia News: पूना से बलिया पहुंची महिला ने SP से लगाई न्याय की गुहार, जानिए पूरा मामला

इलाके में दहशत का माहौल

दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से बेल्थरारोड क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोग सहमे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 13 December 2025, 9:29 PM IST