Site icon Hindi Dynamite News

Bahraich Crime :  प्रॉपर्टी डीलर से 95 लाख की ठगी मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
Bahraich Crime :  प्रॉपर्टी डीलर से 95 लाख की ठगी मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फखरपुर प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के लखनऊ निवासी एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कुंडासपारा निवासी एजाज अहमद प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते हैं। कुछ माह पूर्व गन्ना मिल के पास उनसे मुलाकात करने पहुंचे मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और लखनऊ के कुछ लोगों ने 52 बीघा जमीन मुजफ्फरनगर में होने का दावा करते हुए पांच करोड़ 46 लाख रुपये में सौदा तय किया। सौदे के दौरान आरोपियों ने फर्जी स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट तैयार कर एजाज अहमद से 60 लाख रुपये नकद और 35 लाख रुपये के चेक के माध्यम से कुल 95 लाख रुपये ले लिए।

जानकारी के मुताबिक,  कुछ समय बाद आरोपी बैनामा कराने का बहाना बनाकर फिर से संपर्क में आए। लेकिन जब एजाज अहमद मुजफ्फरनगर पहुंचे तो वहां कोई भी आरोपी नहीं मिला। जानकारी करने पर पूरे प्रकरण में ठगी का खुलासा हुआ। संपर्क करने पर आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी भी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  इस घटना को लेकर एजाज अहमद ने फखरपुर थाने में चार नवंबर को चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक वीरेंद्र मिश्र को सौंपी गई थी। जांच के दौरान पुलिस पहले ही मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के दो आरोपियों को जेल भेज चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक,  थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सरफराजगंज निवासी इरफान उर्फ उर्फी (एचएस जैदी) को हरदोई रोड से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा, आशुतोष सिंह, सूर्यकांत चौबे, हमराही अनिल यादव व राहुल सिंह शामिल रहे।

Fatehpur Crime: महिला की संदिग्ध मौत से गांव में हंगामा, अवैध संबंधों और ज़हर देने का आरोप, परिजनों का प्रदर्शन

Barabanki News: रफ्तार से नहीं, कूड़े से घायल हो रहे लोग; बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला

पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी के बाद पति ने पत्नी के हाथ में मारी गोली, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

 

Exit mobile version