बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां घर के आंगन से पांच साल बच्ची गायब हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

लापता हुई 5 साल की मासूम
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा गांव के पकड़िया पुरवा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची रहस्यमय तरीके से घर से लापता हो गई। बच्ची रात में अपनी मां के साथ आंगन में सो रही थी। सुबह जब मां की नींद खुली तो बच्ची बिस्तर से गायब थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा गांव के पकड़िया पुरवा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची रहस्यमय तरीके से घर से लापता हो गई। इस घटना से मां का रो-रो बुरा हाल हो गया है।
कहां गायब हो गई बेटी?
जानकारी के मुताबिक, लापता बच्ची की पहचान सानिया (5 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गांव की रहने वाली गीता की बेटी है। गीता अपने चार बच्चों के साथ गांव में रहती हैं। उसके पति शंकर की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। देर रात लगभग साढ़े तीन बजे जब गीता की नींद खुली तो उसकी सबसे छोटी बेटी सानिया बिस्तर पर नहीं थी।
देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी
मासूम को न पाकर घबराई मां ने पहले घर और आसपास तलाश की, फिर ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर बच्ची की तलाश में जुट गए। ग्रामीणों ने गन्ने के खेतों, नालों और आसपास के गांवों में भी बच्ची को खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
इलाकों में अलर्ट जारी
घटना की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने सुजौली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि देर रात तक बच्ची का कोई पता नहीं चल सका था।बच्ची की मां गीता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में चिंता और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मामला अपहरण का हो सकता है। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।