Badaun Crime: पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

जनपद बदायूं में पुलिस और एक कुख्यात इनामी अपराधी के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 25 December 2025, 8:04 PM IST

Badaun: जनपद बदायूं में पुलिस और एक कुख्यात इनामी अपराधी के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश लूट की कई वारदातों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

कुलचौरा वार्ड के पास हुई मुठभेड़

यह मुठभेड़ थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के कुलचौरा वार्ड के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल हो गया।

सच्ची साधना के लिए परिवार से परमात्मा तक की यात्रा आवश्यक: सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव

घायल बदमाश की पहचान

पुलिस ने घायल अपराधी की पहचान सोहिल उर्फ डेविड उर्फ पप्पू पुत्र मुहम्मद मियां निवासी इस्लामगंज, थाना अलापुर के रूप में की है। आरोपी पर पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

लूट की वारदातों में था शामिल

पुलिस के अनुसार सोहिल हाल ही में रेगलिया गार्डन क्षेत्र में हुई एक लूट की वारदात में शामिल था, जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला के घर में लूटपाट की थी। इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल भी लूटी थी। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि सोहिल फरार चल रहा था।

इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।

Balrampur News: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद खिली गुनगुनी धूप, जनजीवन को मिली बड़ी राहत

पुलिस कर रही आपराधिक इतिहास की जांच

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 25 December 2025, 8:04 PM IST