Auraiya Crime: औरैया शहर में दिनदहाड़े हत्या, इलाके में दहशत; जानिये पूरा मामला

औरैया शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल लेडीज मार्केट में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सोना-चांदी के कारीगर शहीदुल्ला (उम्र करीब 37 वर्ष) का शव आलोक फुटवियर की दुकान के ऊपर स्थित किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 January 2026, 8:44 PM IST

Auraiya: औरैया शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल लेडीज मार्केट में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सोना-चांदी के कारीगर शहीदुल्ला (उम्र करीब 37 वर्ष) का शव आलोक फुटवियर की दुकान के ऊपर स्थित किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना सामने आते ही बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

किराए के कमरे से मिला शव

मृतक शहीदुल्ला लेडीज मार्केट में रहकर सोना-चांदी का काम करता था। वह आलोक फुटवियर के ऊपर बने कमरे में किराए पर रहता था। जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई और बदबू आने लगी, तब आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलने पर कमरे के अंदर शहीदुल्ला का शव पड़ा मिला।

Maharajganj: सदर ब्लॉक में पंचायत सहायक संगठन की नई कार्यकारिणी गठित, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसपी अभिषेक भारती, एएसपी आलोक मिश्रा और सीओ सदर अशोक कुमार सिंह तत्काल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की।

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है। शव की स्थिति और कमरे में मिले साक्ष्यों से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके।

CCTV फुटेज खंगालने का काम शुरू

पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की हैं। लेडीज मार्केट और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले और बाद में कौन-कौन लोग इलाके में आए-जाए। साथ ही मृतक के संपर्कों, कामकाज और निजी जीवन से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

शहर के बीचों-बीच हत्या से फैली दहशत

घटना शहर के बीचों-बीच व्यस्त बाजार क्षेत्र में हुई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में भय का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।

Fatehpur News: रिश्वतखोर लेखपाल पर मेहरबान प्रशासन? सस्पेंशन के बाद उसी गाँव में दोबारा तैनाती पर उठे सवाल

जल्द खुलासे का दावा

पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और बाजार क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

 

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 14 January 2026, 8:44 PM IST