औरैया: Shailendra Singh Murder Case में बड़ा खुलासा, इसलिए की हत्या, मृतक की पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

यूपी के औरैयै के सनसनीखेज शैलेन्द्र सिंह पाल हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे बाद खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद किया है। 

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 January 2026, 1:47 AM IST

Auraiya: यूपी के औरैयै के शैलेन्द्र सिंह पाल हत्याकांड का SOG और सर्विलांस टीम ने 48 घंटे बाद खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में अवनीश पाल, रिंकू कठेरिया और मृतक की पत्नी अर्चना को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मफलर और मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी बेला-तिर्वा बॉर्डर से की। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों की पहचान अवनीश पालरिंकू कठेरिया और मृतक की पत्नी अर्चना के रूप में की है।  पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से इटावा जेल भेज दिया गया।

हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद

इसलिए की हत्या

जानकारी के अनुसार प्रेम-संबंध में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की साजिश का खुलासा हुआ। नशे में धुत करने के बाद मफलर से गला कसकर शैलेन्द्र सिंह पाल की हत्या की गई थी और शव नहर पटरी के पास फेंका गया था।

पूछताछ में आरोपी अवनीश ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र दूर के रिश्ते में उसका भाई था। शैलेंद्र की पत्नी से उसके प्रेम संबंध थे। देवर होने के नाते वह अक्सर अकेली अर्चना से मिलने घर जाता था। उनके रिश्ते की जानकारी होने पर शैलेंद्र ने उसका विरोध शुरू कर दिया।

पुलिस का खुलासा

एसपी ने बताया कि विरोध होने से आरोपी और शैलेंद्र की पत्नी का मिलना कम हो गया। इससे 10 जनवरी को आरोपी अवनीश ने गांव निवासी साथी रिंकू व प्रेमिका अर्चना से मिलकर शैलेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से इटावा जेल भेज दिया गया। तीनों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले मे आगे की कार्रवाई जुट गई है।

Auraiya Crime: औरैया में दबंग का आतंक, शिकायतकर्ता पर किया जानलेवा हमला

गौरतलब है कि बेला थाना क्षेत्र के गांव कुर्सी निवासी शैलेंद्र (30) का 11 जनवरी को गांव बूंचपुर से निकली नहर पटरी पर संदिग्ध हालात में शव पड़ा मिला था। पुलिस की जांच में उसके गले पर चोट के निशान मिल थे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टर ने गला कसकर हत्या की आशंका जातते हुए विसरा सुरक्षित कर लिया था।

Auraiya News: औरैया में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को मारी गोली

पुलिस ने शैलेंद्र के ताऊ मान सिंह पाल की तहरीर पर तीन नामजदों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 14 January 2026, 1:47 AM IST