राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश: समय रहते टली बड़ी घटना, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से युवक पकड़ा गया

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक युवक द्वारा नमाज पढ़ने की कोशिश से हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते युवक को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान कश्मीर के शोपिया निवासी के रूप में हुई है और मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 10 January 2026, 4:23 PM IST

Ayodhya: अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने मंदिर के दक्षिणी परकोटे के पास नमाज पढ़ने की कोशिश की। यह घटना दोपहर के समय सामने आई, जिससे मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों की सतर्कता से युवक अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका।

सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते रोका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जैसे ही दक्षिणी परकोटे के पास पहुंचा और नमाज पढ़ने की तैयारी करने लगा, वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान युवक कथित तौर पर संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई।

नारेबाजी से बढ़ी चिंता

युवक द्वारा नारे लगाए जाने के बाद मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच दहशत का माहौल बन गया। सुरक्षा एजेंसियों ने बिना समय गंवाए युवक को काबू में ले लिया। एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए उस इलाके में आवाजाही सीमित कर दी गई और अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए।

गुमनाम भक्त ने अयोध्या को दिया दिव्य उपहार, 30 करोड़ की प्रतिमा कर्नाटक से पहुंची राम मंदिर

रामजन्मभूमि पुलिस को सौंपा गया युवक

युवक को हिरासत में लेने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे थाना रामजन्मभूमि पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी युवक से जुड़े हर पहलू की जांच में जुट गई हैं।

कश्मीर के शोपिया का रहने वाला निकला युवक

पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान अबू अहमद शेख के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपिया जिले का निवासी बताया जा रहा है। उसकी पहचान सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक अयोध्या कैसे पहुंचा और उसका उद्देश्य क्या था।

यात्रा और संपर्कों की हो रही जांच

पुलिस और खुफिया एजेंसियां युवक के यात्रा रिकॉर्ड, मोबाइल फोन, सोशल मीडिया गतिविधियों और संपर्कों की जांच कर रही हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक किसी संगठन के संपर्क में तो नहीं था या उसने यह कदम किसी के उकसावे में तो नहीं उठाया।

राम मंदिर आंदोलन के शहीदों को मिलेगा सम्मान, अब याद में बनेगा स्मारक, पढ़ें मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं

एसपी सुरक्षा और एसएसपी ने की घटना की पुष्टि

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर परिसर में युवक द्वारा संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। वहीं, एसएसपी अयोध्या डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि युवक से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वह कहां से और किन माध्यमों से राम मंदिर परिसर तक पहुंचा।

Location : 
  • Ayodhya

Published : 
  • 10 January 2026, 4:23 PM IST