Site icon Hindi Dynamite News

मेरठ में ऑनर किलिंग का प्रयास, युवती की आपबीती सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पिता, भाई और ताऊ ने मिलकर उसकी जबरन शादी तय कर दी थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मेरठ में ऑनर किलिंग का प्रयास, युवती की आपबीती सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र के देदुआ गांव में एक युवती के साथ हुए सनसनीखेज मामले ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पिता, भाई और ताऊ ने मिलकर उसकी जबरन शादी तय कर दी थी। लेकिन जब उसने शादी से इंकार किया तो तीनों ने उसकी हत्या की कोशिश की। किसी तरह घर से भागकर युवती ने अपनी जान बचाई और अब पुलिस अधीक्षक (SSP) से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मूल रूप से देदुआ गांव की रहने वाली यह युवती पढ़ी-लिखी और आत्मनिर्भर बनने की इच्छा रखती है। उसने बताया कि परिवार वाले उसकी मर्जी के खिलाफ एक युवक से शादी कराना चाहते थे, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी। जब उसने परिजनों को अपना निर्णय बताया तो पहले तो उस पर मानसिक दबाव बनाया गया और फिर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उसे मारने की कोशिश की गई।

परिजनों ने ही किया जानलेवा हमला

युवती का आरोप है कि उसके पिता, भाई और ताऊ ने मिलकर उस पर हमला किया। उन्होंने न केवल मारपीट की। बल्कि उसे जान से मारने का प्रयास भी किया। डर के साये में जी रही युवती किसी तरह घर से भागने में सफल रही और सीधे मेरठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।

SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार

परेशान युवती ने SSP कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को पूरी आपबीती सुनाई और लिखित शिकायत दी। उसने बताया कि उसे अब भी जान का खतरा है और वह अपने परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और खुद के लिए सुरक्षा की मांग कर रही है। SSP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इंचौली थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इंचौली थाना प्रभारी का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पूरे मामले में युवती के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिन पर आरोप हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version