कन्नौज: जिले के तिरवा इलाके स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एक कार्यक्रम हुआ। दरअसल, “कांय कुब्ज पत्रकार समिति” के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस समारोह में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। साथ में उनके सामने पत्रकारिता की जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान पत्रकारों ने भी अपनी बातें रखी।
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हैं सतीश महाना
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हैं और हर स्तंभ की अपनी एक जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कन्नौज जिले को इत्र नगरी और राजनीति का मजबूत गढ़ बताया है। साथ ही कहा कि यहां के पत्रकार भी पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी मजबूत हैं और उनका काम लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम योगदान दे रहा है।
पत्रकारों के हितों पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्या बोला?
पत्रकारों के हितों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों ने उनको ज्ञापन सौंपा है, जिसमें 9 सूत्रीय मांगें रखी गई हैं। हम इन मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और पत्रकारों के अधिकारों के लिए सदैव खड़े रहेंगे। सतीश महाना ने यह भी कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा, जिससे वे अपने काम को अधिक स्वतंत्रता और सुरक्षा के साथ कर सकें।
सतीश महाना ने बोली यह बड़ी बात
समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से एक खास अपील की है। सतीश महाना ने कहा कि पत्रकार अपनी पत्रकारिता में निष्पक्षता और ईमानदारी बनाए रखें। उन्होंने पत्रकारिता को एक मिशन और जिम्मेदारी बताया है। साथ में उन्होंने कहा कि सही सूचना और तथ्य जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।
सतीश महाना कैसे बने विधानसभा अध्यक्ष
आपको बता दें कि सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधानसभा के 18वें अध्यक्ष बन गए हैं। विधानसभा में उनका निर्विरोध चुनाव हुआ है। खुद मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव समेत सदन के कई नेताओं ने सतीश महाना को अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन किया।