Balrampur: पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर कानूनी शिकंजा, कोर्ट में फर्जीवाड़े से बढ़ीं मुश्किलें

गैंगस्टर एक्ट के मामले में फर्जी जमानतदार पेश करने के आरोप में बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस जांच में दस्तावेजों को फर्जी पाए जाने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 23 December 2025, 5:54 PM IST

Balrampur: जिले के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान फर्जी जमानतदार पेश करने के आरोप में पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ललिया पुलिस ने पूर्व सांसद समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी और साजिश की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

जुलाई 2024 में तुलसीपुर थाने में पूर्व सांसद रिजवान जहीर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच पूरी होने के बाद 30 जुलाई को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट एमपी-एमएलए कोर्ट में दी। इसी मामले में जमानत के दौरान फर्जीवाड़े का मामला सामने आया।

Video: बांग्लादेश के खिलाफ सड़कों पर उतरा गुस्सा, दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़ंत

फर्जी जमानतदारों से जमानत की कोशिश

28 नवंबर 2025 को रोजअली निवासी परसिया गोंसाई और मुहर्रम अली निवासी परसा करमैती ने कोर्ट में पूर्व सांसद की जमानत के लिए शपथ पत्र और अन्य दस्तावेज दाखिल किए। दोनों ने खुद को लालपुर विशुनपुर गांव का निवासी बताया। यह जानकारी गलत पाई गई।

जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा

न्यायालय के निर्देश पर जब ललिया पुलिस ने जमानतदारों के पते का सत्यापन कराया तो बड़ा खुलासा हुआ। संबंधित ग्राम प्रधान ने लिखित रूप में पुष्टि की कि दोनों व्यक्ति गांव के निवासी नहीं हैं। इसके बाद कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों को फर्जी माना गया।

महराजगंज के DM संतोष कुमार शर्मा ने बनाया नया रिकार्ड, CM योगी ने लखनऊ में किया सम्मानित

पुलिस पर दबाव

जांच के दौरान सामने आया कि अभियुक्तों ने कोर्ट में यह हलफनामा दिया था कि पुलिस के दबाव में आकर वे जमानत वापस ले रहे हैं। हालांकि, पुलिस जांच में यह आरोप पूरी तरह निराधार और साजिश का हिस्सा पाया गया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने लाभ प्राप्त करने के मकसद से जानबूझकर फर्जी पते वाले जमानतदार खड़े किए। इस मामले में रिजवान जहीर, रोजअली और मुहर्रम अली के खिलाफ ललिया थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस फर्जीवाड़े में अन्य लोग भी शामिल तो नहीं थे। फिलहाल इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 23 December 2025, 5:54 PM IST