Site icon Hindi Dynamite News

Amethi Weather: गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव बांटे जा रहे ORS के पैकेट

गर्मी से जनजीवन बेहाल हो चुका है और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में स्वास्थ विभाग द्वारा ये कार्य किया जा रहा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
Amethi Weather: गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव बांटे जा रहे ORS के पैकेट

अमेठी:  उत्तर प्रदेश के अमेठी से खबर सामने आई है। यहां नौतपा खत्म होने के बाद भी सूरज की तपिश के साथ उमस भरी गर्मी का सितम जारी है। गर्मी से जनजीवन बेहाल हो चुका है और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह से ही बाजारों की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देने लगा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, घरों व दफ्तरों में लगे पंखे व कूलर गर्मी से राहत दिलाने में नाकाम साबित हो रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव- गांव जाकर लोगों को ओआरएस का पैकेट वितरित किया जा रहा है

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड

दरअसल अमेठी जिले में गर्मी का प्रकोप चरम पर पहुंच चुका है। मौसम विभाग की माने जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। गर्मी के टॉर्चर से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लू गंभीर खतरा बना हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। अमेठी सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह ने बताया कि हीट वेव के बचाव के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में व्यापक तैयारियां की गई है।

करीब 5 लाख ओआरएस पैकेट रिजर्व में रखे गए..

स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 5 लाख ओआरएस पैकेट रिजर्व में रखे गए हैं जिन्हें गांव- गांव वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में हीट वेव से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है।जिसमें आपातकालीन स्थिति के लिए बेड भी रिजर्व किए गए हैं।इसके साथ ही सीएमओ ने लोगों से अपील की कि वह सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाहर निकलने से बचे साथ ही लगातार पानी और तरल पदार्थ का सेवन करें। हल्का भोजन ले और अधिक गर्मी लगने पर चक्कर आने उल्टी पेट में दर्द की शिकायत जैसी स्थिति पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से सलाह लें इसके साथ ही वहीं मौसम वैज्ञानिक की माने तो शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फिलहाल अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

 

Exit mobile version