Site icon Hindi Dynamite News

बंधक बनाकर शोषण का आरोप, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार; रायबरेली से हैरान कर देने वाला मामला

रायबरेली में एक पिता ने अपने बेटे व एक पत्नी ने अपने पति को विदेश में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। भदोखर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद जुबैर व किला बाजार की रहने वाली पत्नी फरीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
बंधक बनाकर शोषण का आरोप, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार; रायबरेली से हैरान कर देने वाला मामला

Raebareli:  रायबरेली में एक पिता ने अपने बेटे व एक पत्नी ने अपने पति को विदेश में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। भदोखर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद जुबैर व किला बाजार की रहने वाली पत्नी फरीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है।

क्या है पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत में बताया गया है कि आरोपी रेहान वारिस ने उनके बेटे मोहम्मद मोनिस और मोहम्मद रईस को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद दोनों युवकों को विदेश ले जाकर बंधक बना लिया गया। पीड़ित युवकों को खाने-पीने की उचित व्यवस्था भी नहीं दी जा रही है।

जान-माल की धमकी

पीड़ित पिता ने बताया कि उनके बेटों ने इस स्थिति की जानकारी उन्हें दी। जब वह आरोपी रेहान से मिले और अपने बेटों के बारे में पूछताछ की, तो उसने उल्टे उन्हें जान-माल की धमकी दे दी। आरोपी रेहान वारिस भदोखर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाव का रहने वाला है।

आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपने बेटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। मामला 21 जुलाई 2025 का है। पीड़ित महिला फरहीन निवासी सैयद राजन किला बाजार चौकी ने बताया कि उसके पति को ओमान में काम के लिए भेजा गया था। वहां पर 8 घंटे का काम बता करके 20 घंटे काम करवाया जा रहा है। जब उनका काम में तकलीफ हुई तो उनका काम करने के लिए मना किया। तो कमरे में बंधक बना कर रख दिया गया। उन्हें एक वक्त का एक खाना देते हैं और सिर्फ एक पानी बोतल दे रहे हैं ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे

कहते हैं कि पैसा भरो पूरा और यहां से जाओ । भाव के रहने वाले रेहान वारसी के जरिए उनके पति ओमान गए थे। अब रेहान धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस मामले में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगा। इनके खिलाफ हमने थाने में कंप्लेंट की है। लेकिन हमें अभी न्याय नहीं मिला है। हमें न्याय मिले और मेरे पति को विदेश से यहां भेजा जाए। आज हम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे।

Exit mobile version