अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कैंपस में दीपावली का पर्व पूरे उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के NRSC क्लब परिसर में दीपों की रौशनी, मिठाइयों की मिठास और छात्रों की उत्साही भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
2100 दीपों से लिखा गया “AMU”, “जय श्रीराम” और “शुभ दीपावली”
दीपोत्सव कार्यक्रम में कुल 2100 दीयों को प्रज्वलित किया गया, जिनसे कलात्मक रूप से “AMU”, “जय श्रीराम” और “शुभ दीपावली” जैसे संदेशों को दर्शाया गया। इसके अलावा एक विशाल प्रज्वलित दीपक भी बनाया गया, जो पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना।
बुलंदशहर: ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, युवक घायल
21 किलो मिठाई और रंगारंग आतिशबाज़ी
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के बीच 21 किलो मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही, रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी ने माहौल को और भी रोशन कर दिया। खासतौर पर एक स्पेशल आर्मी भारत टैंक की प्रतिकृति आतिशबाजी के दौरान प्रस्तुत की गई, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही।
हिंदू छात्र-छात्राओं की रही विशेष भागीदारी
एएमयू में पढ़ने वाले हिंदू छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पारंपरिक परिधानों में सजे छात्र और छात्राएं दीप प्रज्वलन में शामिल हुए और एक साथ दीपावली के इस शुभ अवसर को साझा किया।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे उपस्थित
इस ऐतिहासिक आयोजन में एएमयू के प्रॉक्टर सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह आयोजन सांप्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत उदाहरण है।
सबरीमाला सोना चोरी केस: एसआईटी की पहली रिपोर्ट जल्द सौंपेगी, टीडीबी अधिकारी भी नामजद
सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बना आयोजन
AMU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक और सौहार्द्रपूर्ण संदेश गया है। यह आयोजन न केवल छात्रों की सहभागिता का प्रतीक था, बल्कि देश की साझा संस्कृति और एकता की भावना को भी मजबूती देता है।
दीपावली के इस अभूतपूर्व आयोजन ने साबित कर दिया कि त्योहार किसी एक धर्म या वर्ग तक सीमित नहीं, बल्कि ये सभी के लिए खुशियां बांटने और एकजुटता का अवसर हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का यह आयोजन आने वाले वर्षों के लिए मिसाल बन सकता है।