Site icon Hindi Dynamite News

सिंघानिया परिवार से जुड़ी कूड़े के ढेर में मिली लाश, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस

घर से लापता बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस अब हादसे या हत्या में जांच करने में जुट गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
सिंघानिया परिवार से जुड़ी कूड़े के ढेर में मिली लाश, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस

Aligarh News: अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हमदर्द नगर डी इलाके में एक भयानक घटना सामने आई है। यहां एक बोरे में बंद शव कूड़े के ढेर में फेंका पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिसने इलाके में सनसनी मचा दी। शव की पहचान 55 वर्षीय राजीव सिंघानिया के रूप में हुई है।

परिजनों ने की गड़बड़ी की आशंका

पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतक का नाम राजीव सिंघानिया (55 वर्ष) है, जो पिछले सोमवार से लापता चल रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि शव की हालत देखकर लगता है कि हत्या के बाद उसे शव फेंका गया, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वैद्यकीय रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

शव को बोरा में रखकर फेंकते दिखे दो युवक

घटना वाले दिन कुछ स्थानीय नागरिकों ने अपने मोबाइल कैमरे से दृश्य रिकॉर्ड किया, जिसमें दो युवक मुश्किल से दो मिनट के अंतराल में एक बोरे में शव रखकर उसे कूड़े के ढेर में फेंकते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर संदिग्धों की पहचान हो रही है और प्राथमिकी में नामजद दो से तीन संदिग्ध शामिल हैं।

लापता था राजीव

राजीव सिंघानिया की लापता होने की जानकारी पिछले सोमवार ग्रामीणों और परिजनों ने दी थी। उसके बाद से पुलिस उसकी खोज-बीन कर रही थी, लेकिन जब तक कुछ पता नहीं चला, तब तक यह मामला गहराता चला गया। राजीव की लापता रिपोर्ट को पुलिस ने दर्ज किया था, लेकिन शव मिलने के बाद मामला हत्या की दिशा में मोड़ गया है।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर

पूलिस अधिकारी निरीक्षक राहुल वर्मा ने बताया परिजनों और CCTV फुटेज के आधार पर दो व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या की पुष्टि होगी। वहीँ राजीव के परिजनों ने आरोप लगाया राजीव के पास से कुछ महत्वपूर्ण कागजात और रकम गायब हैं। इससे साफ होता है कि यह कोई साधारण अगातक-घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी साज़िश है।

Exit mobile version