आगरा पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। थाना नाई की मंडी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक से 226 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 1.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Agra: आगरा जनपद में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। थाना नाई की मंडी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 226 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया कि गांजा तस्कर बेहद शातिर तरीके से तस्करी कर रहे थे। आरोपियों ने ट्रक में ऊपर नारियल लाद रखे थे, जबकि उसके नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखा गया था। बाहर से देखने पर ट्रक पूरी तरह नारियल से भरा हुआ नजर आ रहा था, जिससे किसी को शक न हो।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा आगरा सहित आसपास के कई जिलों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस का मानना है कि इस तस्करी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जो लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई में लिप्त है।
आगरा में आग: कार में जिंदा जलकर चालक की माैत, LIC में करता था काम
थाना नाई की मंडी पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। ट्रक की गहन तलाशी लेने पर नारियल के नीचे छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले पर डीसीपी सिटी का बयान
गिरफ्तार किए गए दोनों गांजा तस्करों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई की जानी थी। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।
पुलिस ने गांजे की तस्करी में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। ट्रक के दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वाहन किसके नाम पर पंजीकृत है और पहले भी इसका इस्तेमाल किसी अवैध गतिविधि में तो नहीं हुआ।
आगरा फैक्ट्री चोरी कांड: 7.70 करोड़ की चोरी का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
इस सफल कार्रवाई के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना नाई की मंडी पुलिस टीम की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।