Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में सड़क पर बड़े गड्ढे देख किया ये काम, जानें पूरी खबर

रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के उधनपुर गांव में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की दशा को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बने गहरे गड्ढों में धान के पौधे लगाकर शासन-प्रशासन के प्रति विरोध जताया। पढिये पूरी खबर
Published:
रायबरेली में सड़क पर बड़े गड्ढे देख किया ये काम, जानें पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के उधनपुर गांव में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की दशा को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बने गहरे गड्ढों में धान के पौधे लगाकर शासन-प्रशासन के प्रति विरोध जताया।

साढ़े 13 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना..

पतंजलि विश्वविद्यालय में होगा तृतीय राष्ट्रीय स्वर्णशाला का आयोजन, देशभर से पधारेंगे संस्कृत के प्रख्यात विद्वान

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से सड़क की हालत बदहाल है। न मरम्मत हुई, न निर्माण। इससे गांव के लोगों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को रोज़ाना आवागमन में भारी दिक्कतें होती हैं। संदीप कुमार, उमाशंकर, संगीता, कलावती समेत कई ग्रामीणों ने सड़क की जल्द मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। सदर तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम अहमदपुर नजूल में जिला प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफियाओं के कब्जे को हटवाया। इस कार्रवाई में प्रशासन ने साढ़े 13 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला।

अतिक्रमणकारियों को भी सख्त चेतावनी…

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। टीम ने सबसे पहले भूमाफिया उमेश यादव द्वारा नजूल भूमि पर किए गए 1 बिस्वा से अधिक अतिक्रमण को हटवाया, जिस पर 7,21,050 का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद भूमाफिया शिवनाथ सिंह द्वारा कब्जाई गई भूमि को भी मुक्त कराया गया और उस पर 6,70,450 का जुर्माना ठोका गया। सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार ने कहा कि सरकारी व नजूल भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अन्य अतिक्रमणकारियों को भी सख्त चेतावनी दी गई है।

UP News: रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण नहीं हो रहा है मरीजों का अल्ट्रासाउंड, महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

 

Exit mobile version