

जलौन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी को लेकर पहले प्रेमी कपल थाना पहुंचे फिर वापस घर जाकर प्रेमी ने ये हाल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
जालौन: कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम बरोदा कला निवासी युवक छोटू वर्मा की पहचान ग्राम पड़री की रहने वाली एक सजातिये युवती से कुछ समय पूर्व हुई थी पहचान दोस्ती में बदली फिर प्यार में बदल गई चूंकि युवक युवती बालिग थे। इसलिए दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया लड़की के परिजनों ने इस शादी का विरोध किया तो तीन दिन पूर्व युवक युवती को घर भगाकर सीधे कैलिया थाने पर पहुँचा और थाने में मौजूद थानाध्यक्ष से कहा कि हम दोनों बालिग है आपस में प्यार करते है। परिवार वाले शादी नही करा रहे है इसलिए आप हम दोनों का विवाह करा दे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कैलिया थानाध्यक्ष अतुल राजपूत ने युवक और युवती की बात सुनकर आश्चर्य में पड़ गए उन्होंने इसे बवाल को समझा और यह कहकर दोनो को थाने से रवाना कर दिया कि यह उनके कार्यक्षेत्र की बात नही है। चूंकि लड़की का गांव कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत है, इसलिए कोंच कोतवाली जाकर अपनी समस्या का हल करा ले।
आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नश..
युवक युवती कैलिया थाने से निराश होकर कोंच कोतवाली पहुँचे। लेकिन तब तक लड़की के परिजन लड़की के गायब हो जाने की सूचना पुलिस को दे चुके थे। इसलिए युवक युवती जैसे ही कोतवाली पहुँचे तो पुलिस ने लड़की के परिजनों को लड़की कोतवाली में होने की सूचना दी लड़की के माता पिता तुंरन्त कोतवाली पहुंचे और किसी तरह समझा बुझाकर लड़की को अपने साथ घर वापस ले आये। कुछ समय बाद लड़के को भी पुलिस ने घर जाने दिया।घर पहुँचकर जब लड़के ने पुनः लड़की के माता पिता से शादी की बात की तो लड़की के परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया। जिससे आहत होकर युवक छोटू वर्मा उम्र 19 वर्ष ने आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नश काट ली।
युवक और युवती थाने पर आकर शादी..
परिजन युवक को उपचार के लिए सीएचसी ले आये जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली के उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि युवक युवती शादी करने के इरादे से आये थे दोनो के परिजन भी राजी थे देवोत्थानी एकादशी के बाद शादी करने का वादा करके दोनो के परिजन अपने अपने घर चले गए थे। वहीं कैलिया थानाध्यक्ष अतुल राजपूत ने बताया कि युवक और युवती थाने पर आकर शादी करने की बात कह रहे थे चूंकि मामला उनके हल्का क्षेत्र का नही था इसलिए उन्होंने उन्हें कोंच कोतवाली भेज दिया है।