Site icon Hindi Dynamite News

Acid Attack in UP: देवरिया में चार लोगों पर एसिड अटैक, जानिये पूरा सनसनीखेज मामला

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से गुरूवार दोपहर को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चार लोगों पर एसिड अटैक किया गया। हमले से पीड़ित एक शख्स की स्थिति गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Acid Attack in UP: देवरिया में चार लोगों पर एसिड अटैक, जानिये पूरा सनसनीखेज मामला

Deoria: जनपद में मईल थाना क्षेत्र के मईल चौराहा पर गुरूवार दोपहर को उस समय हड़कंप और अफरातफरी मच गई, जब यहां चार लोगों पर एक साथ एसिड अटैक किया गया। एसिड अटैक के शिकार एक शख्स की स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है। सभी घायलों इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसिड अटैक की इस सनसनीखेज घटना से लोग भयभीत हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देवरिया के मईल चौराहा पर बंधक आभूषण छुड़ाने को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर दुकानदार में आपा खोया और चार ग्राहकों पर एसिड उछाल दिया। एसिड अटैक से मौके पर अफरातफरी मच गई। इस घटना में चार लोग जख्मी हो गये है। एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। गंभीर रूप से घायल चंदन राजभर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

Acid Attack: महराजगंज में लड़की पर एसिड अटैक मामले की जांच में जुटी पुलिस की 10 टीमें, डाइनामाइट न्यूज पर जानिए ये बड़े अपडेट

अन्य जख्मी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देख वहां से सभी को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अत्यंत गंभीर शख्स को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देवरिया जनपद के मईल चौराहे पर अरविंद वर्मा आभूषण का कारोबार करते हैं। पनिका बाजार निवासी संध्या देवी अपने भाई चंदन के साथ अपने बंधक गहनों को छुड़ाने के लिए दुकानदार के पास मईल चौराहे गई थी। दोनों मइल चौराहा पर पहुंचे थे कि दोनो के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बीच दुकानदार ने उन पर एसिड फेंक दिया।

आरोपी दुकानदार द्वारा फैंके गये एसिड से चंदन राजभर उसकी बहन संध्या राजभर व अन्य खड़े दो युवक सुधांशु शुक्ला व राघव राजभर भी जख्मी हो गए। सभी घायलों को को भागलपुर लाया गया. जहां हालत गंभीर देख तीन को चिकित्सकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Deoria Acid Attack: देवरिया तेजाब कांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरादम

एसिड अटैक की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version