आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, गाजियाबाद के मशहूर उद्योगपति समेत 4 की मौत

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मोदीनगर के उद्योगपति अशोक भैया अग्रवाल, उनके भतीजे अभिनव अग्रवाल समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे लखनऊ मीटिंग के लिए जा रहे थे। घटना से मोदीनगर और गाजियाबाद में शोक की लहर है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 16 December 2025, 2:40 PM IST

Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मोदीनगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति अशोक भैया अग्रवाल और उनके सगे भतीजे अभिनव अग्रवाल समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की खबर से मोदीनगर, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। कारोबारी जगत के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया जा रहा है।

वेस्ट यूपी में फैला साम्राज्य

मृतक अशोक अग्रवाल मूल रूप से मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी के निवासी थे, हालांकि वर्तमान में वह गाजियाबाद की वीवीआईपी कॉलोनी में रह रहे थे। उनका नमक और मसाला कारोबार से जुड़ा बड़ा व्यावसायिक साम्राज्य था। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद और मुरादनगर गंगनहर के पास उनकी नमक और मसाले की फैक्ट्रियां व गोदाम स्थित हैं। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल की भी शुरुआत की थी, जिसे लेकर वे काफी सक्रिय थे।

हाल ही में शुरू किया था न्यूज़ चैनल

परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम अशोक अग्रवाल अपने न्यूज चैनल से जुड़ी एक अहम मीटिंग के सिलसिले में लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। वे फॉर्च्यूनर कार से यात्रा कर रहे थे। कार को उनका भतीजा अभिनव अग्रवाल चला रहा था, जो उनके छोटे भाई सतीश अग्रवाल का बेटा था। अभिनव बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था और भविष्य में पारिवारिक कारोबार से जुड़ने की तैयारी कर रहा था।

4 लोगों की मौके पर मौत

कार में मोदीनगर के सीकरी रोड निवासी आकाश गुप्ता भी मौजूद थे। आकाश के पिता विनोद गुप्ता बिजली विभाग में ठेकेदार हैं। बताया जा रहा है कि अशोक अग्रवाल और विनोद गुप्ता के बीच गहरी दोस्ती थी। हादसे में जान गंवाने वाले चौथे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

कहां पर हुआ हादसा?

मंगलवार तड़के उन्नाव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी कार एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

अशोक अग्रवाल के बारे में

अशोक अग्रवाल न केवल एक सफल उद्योगपति थे, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में भी उनका खासा रसूख माना जाता था। बताया जाता है कि वह कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेहद करीबी थे और विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। उनके आकस्मिक निधन से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा कारोबारी और राजनीतिक वर्ग सदमे में है। हादसे की सूचना मिलते ही अशोक अग्रवाल के परिजन और रिश्तेदार उन्नाव के लिए रवाना हो गए हैं। मोदीनगर में उनके आवास और औद्योगिक परिसरों पर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अशोक अग्रवाल एक दूरदर्शी उद्यमी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, जिनका जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है।

Location : 
  • Unnao

Published : 
  • 16 December 2025, 2:40 PM IST