Site icon Hindi Dynamite News

Accident in UP: बाराबंकी में बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को कुचला- एक की मौत, एक गंभीर घायल

यूपी के बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, मजदूरी से लौट रहे दो दोस्तों को डंपर ने रौंदा। एक की मौके पर मौत, दूसरा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। चालक वाहन छोड़कर फरार।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Accident in UP: बाराबंकी में बेकाबू डंपर ने बाइक सवारों को कुचला- एक की मौत, एक गंभीर घायल

Barabanki: जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा अनियरी गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देखकर आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई।

बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान मुस्तफाबाद निवासी गोविंदा (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी कैलाश (उम्र 30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है। दोनों शुकुल बाजार क्षेत्र में मजदूरी का काम करते थे। शनिवार को दोनों बाइक से शुकुल बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे हैदरगढ़- शुकुल बाजार मार्ग पर अनियरी गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

Barabanki News: ऑपरेशन के नाम पर खिलवाड़! पेट में छोड़ी पट्टी ने खोली सिस्टम की पोल; पढ़ें पूरा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। गोविंदा की बाइक सड़क पर घिसट गई और उसका सिर डंपर के पिछले पहिए के नीचे आ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कैलाश बुरी तरह घायल होकर सड़क किनारे तड़पता रहा।

घटनास्थल पर जुटी भीड़

घटना के बाद डंपर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को एंबुलेंस से सीएचसी सुबेहा पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, मृतक गोविंदा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घर पर पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हैदरगढ़- शुकुल बाजार मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार अक्सर इतनी तेज रहती है कि किसी भी समय हादसे की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रवासी कई बार प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि इस सड़क पर पुलिस गश्त भी बहुत कम होती है, जिससे चालक बेखौफ होकर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते हैं।

Barabanki News: थाना गेट पर बनाई इंस्टाग्राम रील,वायरल होने पर डिलीट कराने पहुंची लड़की ने पुलिस के साथ किया ये हाल

सुबेहा थानाध्यक्ष ने बताया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन को कब्जे में लिया गया है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। दोषी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version