Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: ऊंचाहार और डलमऊ में दो अलग-अलग स्थानों पर हुआ हादसा, 2 युवकों की मौत

रायबरेली में आज ऊंचाहार व डलमऊ क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की जान चली गई पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Raebareli News: ऊंचाहार और डलमऊ में दो अलग-अलग स्थानों पर हुआ हादसा, 2 युवकों की मौत

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज हुए हादसों में दो युवकों की जान चली गई। पहला हादसा ट्रेन दुर्घटना से जुड़ा है जो की डलमऊ में आज रविवार की सुबह का है। इस दुखद घटना में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया।

मृतक की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कनहा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जमाल नगर मोहद्दीनपुर थाना डलमऊ निवासी रोहित (23) के रूप में हुई है। वह रामखेलावन का पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने बताया पूरा बयान
परिजनों के अनुसार, रोहित शनिवार को घर से प्रदेश कमाने की बात कहकर निकला था। लेकिन आज सुबह उन्हें इस हक़दसे कि खबर मिली। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि रोहित के साथ यह दुर्घटना कैसे हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं थाना ऊंचाहार में अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक युवक क्षेत्र के गोकना गांव का रहने वाला था और उसका नाम संतोष कुमार शुक्ला था। यह घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात के पुल पर हुई है।

दूसरा सड़क हादसा
गौरतलब है कि बीते शनिवार को रायबरेली में थाना लालगंज क्षेत्र के अंदर दो कारों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद एक वृद्ध महिला और एक किशोर की मौत हो गई थी। वहीं आधा दर्जन लोग भी इसमें घायल हो गए थे।

कंट्रोल में नहीं थी कार
लगातार हो रहे सड़क हादसों से ऐसा लग रहा है कि ट्रैफिक पुलिस और नियंत्रित तरीके से सड़क पर दौड़ रहे वाहनों पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है। जिसके कारण रोजाना सड़क हादसों की खबर आ रही है और जिसमें कई लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठ रहे हैं।

Exit mobile version