Site icon Hindi Dynamite News

Aam Aadmi Party: सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा?

उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर एक बार बयान बाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। फिर से MP Sanjay Singh ने बीजेपी को लेकर निशाना साधा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Aam Aadmi Party: सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा?

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि आप लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ और फिरोजाबाद जैसे शहरों में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन आयोजित करने जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बाराबंकी में अयोध्या प्रांत का सम्मेलन हो रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी विस्तार की रणनीति पर चर्चा होगी। संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जनता द्वारा कराने की बात कही थी। अगर ऐसा होता है तो आप इसका स्वागत करेगी। हालांकि उन्होंने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए। बदायूं और सुल्तानपुर के मुद्दे पर तीखा हमला संजय सिंह ने बदायूं के जिला अस्पताल में कई नवजात बच्चों की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मशीनें तो हैं, लेकिन उन्हें चलाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने इस लापरवाही के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा उन्होंने सुल्तानपुर में गरीबों के मकान बिना नोटिस के गिराए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि ‘हम इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाएंगे और गरीबों को न्याय दिलाएंगे।’

हिंदू-मुस्लिम की राजनीति पर तीखा हमला

संजय सिंह ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट पाना एक बात है, लेकिन जनता के लिए काम करना दूसरी बात है। भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।’ उन्होंने दिल्ली में स्कूल फीस और बस किराए में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए कहा कि इससे आम लोग परेशान हैं। लेकिन दिल्ली की रेखा सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हमारी सरकार ने हमेशा आम आदमी की समस्याओं को उठाया है, हमने सबके लिए काम किया है।

आप का फोकस: जनता की आवाज को सशक्त बनाना

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और जनता के मुद्दों को उठाने पर जोर दे रही है। संजय सिंह ने कहा कि ‘हम जनता की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में बदलाव लाएंगे।’

Exit mobile version