बुलंदशहर के शिकारपुर नगर पालिका क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। खेलते-खेलते 2 वर्ष की मासूम बच्ची खुले नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

मासूम की गई जान
Bulandshahr: बुलंदशहर के शिकारपुर नगर पालिका क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। खेलते-खेलते 2 वर्ष की मासूम बच्ची खुले नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।
परिजनों के अनुसार बच्ची सुबह घर से बाहर खेलते हुए निकली थी। दोपहर करीब 3 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता हुई। इसके बाद परिजन और मोहल्ले के लोग बच्ची की तलाश में जुट गए। आसपास के इलाकों, गलियों और घरों में काफी देर तक खोजबीन की गई, लेकिन बच्ची का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
Fatehpur News: बतख चोरी का विरोध करना परिवार को पड़ा भारी, दबंग ने मारी गोली
काफी तलाश के बाद परिजनों ने घर के पास भरे हुए पानी और खुले नाले में बच्ची को ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान नाले में बच्ची का शव मिला। बच्ची को मृत अवस्था में देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही मोहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मोहल्ले में खुले नाले को ढकने और नियमित साफ-सफाई कराने के लिए वे लंबे समय से नगर पालिका में शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
खुले नाले में गिरकर 2 साल की मासूम की मौत
नगर पालिका की लापरवाही पर सवाल#Bulandshahr #BreakingNews pic.twitter.com/Yz87yr9EEN— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 24, 2025
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी कुंभकरण की नींद सोते रहे। नाले को खुला छोड़ दिया गया, जिससे आए दिन हादसे का खतरा बना हुआ था। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नाले को ढक दिया जाता तो इस मासूम की जान बचाई जा सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने का प्रयास किया। वहीं परिजन नगर पालिका की लापरवाही को लेकर हंगामा करते नजर आए। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कही।
कैबिनेट की मुहर: दिल्ली मेट्रो फेज-5A को मंजूरी, जानें कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?
इस दर्दनाक हादसे ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। खुले नाले और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था के कारण एक 2 वर्षीय मासूम की जान चली गई। अब सवाल यह है कि इस मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है और क्या दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।